थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

01 vicious wanted accused was arrested by Gomtinagar police station team
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं0- 0188/2024 धारा- 313/323/328/376/506 भादवि0 थाना गोमतीनगर लखनऊ में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. नरेन्द्र कुमार उर्फ रोहित पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम खुझौली थाना मोहनलालगंज लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर मिठाई लाल चौराहा गोमतीनगर के पास से आज दिनांक 16.06.2024 को गिरफ्तार किया गया।

अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  दिनांक 04.05.2024 को आवेदिका द्वारा उपस्थित थाना आकर एक प्रा० पत्र हिन्दी लिखित व दस्खतीय स्वंय के बताते हुए बावत- प्रतिवादी द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिला कर शारीरिक सम्बन्ध बनाना व वादिनी के साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुए वादिनी का जबरदस्ती गर्भपात करने विषयक दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/2024 धारा 313/323/328/376/506 भादवि0 बनाम 1. नरेन्द्र कुमार उर्फ रोहित पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम खुझौली थाना मोहनलालगंज लखनऊ
पंजीकृत किया गया।