गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वैलरी प्रतिष्ठान से चोरी करने वाले 01 शातिर वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार तथा चोरी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त हुण्डई क्रेटा कार बरामद 

A joint police team of Ghazipur arrested 01 notorious wanted accused of stealing from a jewellery shop and recovered the stolen jewellery and the Hyundai Creta car used in the crime
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। एस०बी० शिरडकर पुलिस आयुक्त,लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अभिजित आर० शंकर, पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), लखनऊ,  जितेन्द्र कुमार दुबे,  अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), लखनऊ के दिशा-निर्देशन में एवं विकास कुमार जायसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर विकास राय,

क्राइम टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 18/06/2024 को रात्रि 21.50 बजे चोरी की घटना कारित करने वाले फहीम अहमद पुत्र मोईन अहमद निवासी 128/11 बाबा नगर पंचबिघा मछरिया यशोदानगर किदवईनगर थाना नौबस्ता जिला कानपुरनगर उम्र करीब 27 वर्ष को उसके घर के सामने से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UP78HM 9829 हुंडई क्रेटा रंग काला मय चोरी के जेवरात 02 अदद चैन पीली धातु व 02 अदद ब्रेसलेट पीली धातु के साथ गिरफ्तारी बरामदगी कर सफल अनावरण किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने कहा कि - दिनांक 16.06.2024 को भूतनाथ मार्केट स्थित सुनार ज्वैलर्स से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वैलरी देखने के बहाने से वादी मुकदमा सिद्धार्थ रस्तोगी पुत्र अजीत रस्तोगी निवासी सी-29 इन्द्रानगर लखनऊ के साथ मोल-भाव कर अपनी बातों में उलझाता है तथा तेज धूप का बहाना कर देर तक दुकान में बैठा रहता है तथा मौका पाकर काउण्टर पर रखी 02 अदद सोने की चैन व 02 अदद ब्रेसलेट सोने की लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/420 भादवि में बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित की गयी

तथा सर्विलाँश सेल/क्राइम टीम से सहयोग प्राप्त कर वादी की दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना कारित करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज सम्भावित स्थानों पर खंगाला गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त घटना कारित करने के बाद लक्ष्मणपुरी कालोनी की गली में जाकर ओला कैब बुक करता है, ओला कैब के ड्राइवर से पूछताछ करने पर ज्ञात होता है कि अभियुक्त द्वारा ओला कैब बुक कर वह वापस भूतनाथ मार्केट में खड़ी अपनी क्रेटा कार उपरोक्त के पास आता है और उसमें बैठकर भाग जाता है, ओला कैब बुकिंग हेतु प्रयोग में लाये गये मोबाइल नम्बर व घटना में प्रयुक्त कार को SAFE CITY हेतु लगे कैमरे से वाहन संख्या UP78 HM 9829 हुंडई क्रेटा रंग काला की जानकारी मिलती है। प्राप्त जानकारी और मोबाइल नम्बर के आधार पर दिनांक 18/06/2024 को सहयोग सर्विलाँश/क्राइम टीम उत्तरी व मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त फहीम अहमद पुत्र मोईन अहमद निवासी 128/11 बाबा नगर पंचबिघा मछरिया यशोदानगर किदवईनगर थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष को घर के सामने से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UP78 HM 9829 हुंडई क्रेटा रंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया तथा चुराई हुई

ज्वैलरी 02 अदद चैन पीली धातु व 02 अदद ब्रेसलेट पीली धातु बरामद हुई। घटना के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं दिनाँक 16/06/2024 को अपनी बहन का UPSC की परीक्षा दिलाने आम्रपाली स्थित वर्धमान इण्टर कालेज इंदिरानगर लखनऊ आया था, बहन को परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर मैं अपनी कार से भूतनाथ मार्केट में स्थित पंचवटी स्वीट के पास आया और कार को वहीं पार्क कर दिया उसके बाद भूतनाथ मार्केट में स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में गया जहाँ पर एक दुकानदार के अतिरिक्त अन्य कोई मौजूद नही था फिर मैनें ज्वैलरी दिखाने के लिए बोलकर दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया और काफी देर तक उसी की दुकान मे तेज धूप का बहाना कर बैठा रहा जब दुकानदार अपनी मोबाइल व अन्य काम में व्यस्त हो गया तो मैने काउण्टर पर रखी 02 चैन व 02 ब्रेसलेट लेकर भागा, दुकानदार ने मेरा पीछा किया

तो जल्दबाजी में मैं अपनी कार से आगे निकल गया फिर मैने ओला कैब बुक की और वापस अपनी कार के पास आया फिर उसमें बैठकर भाग गया था। विवेचना के दौरान जाँच एवं तथ्यों के आधार पर धारा 379 भादवि का लोप करते हुये तरमीम बढोत्तरी धारा 380/420/411 भादवि किया गया। अभियुक्त फहीम अहमद को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए जुर्म धारा 420/380/411 भादवि में हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अपराध का तरीका बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि ज्वैलरी दुकान में ज्वैलरी देखने के बहाने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाना तथा मौका
पाकर ज्वैलरी चुराकर भाग जाना।