सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर लोगों से धन वसूलने वाले संगठित गिरोह के एमडी समेत 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.9.2024 समय करीब 10.50 बजे सिंगापुर माल के सामने कठौता हनीमैन ओवरब्रिज से छल कपट कर योजनाबद्ध तरीके से सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर लोगों से धन वसूलने वाले संगठित गिरोह के एमडी समेत 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए डीसीपी ईस्ट ने कहा कि दिनांक 15.09.2024 को आगन्तुका श्रीमती अंजू गुप्ता के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर जिसमे अभियुक्तगणों द्वारा वादिनी से 950 वर्ग फीट जमीन (जिसका लोकेशन हिन्द नगर सरोजनी नगर चिल्लावां है) की रजिस्ट्ररी रुपये 7,00,000/- मे देने की बात तय कर, वादिनी से 4,50,000/- रुपये लेकर छल कपट व धोखाधड़ी कर उक्त जमीन का कूटरचित रजिस्ट्री कराकर पैसे हड़प लेने एवं रजिस्ट्री के शेष धनराशि लेने के लिए वादिनी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने एवं वादिनी को शर्मा चाय हुसडिया चौराहे पर बुलाकर डराने धमकाने एवं ओरिजनल रजिस्ट्री नही देने विषयक दाखिल किया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 458/2024 धारा 316(5)/318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/351(3)/61(2) बनाम 1- शिवम सक्सेना 2-
क्षित सक्सेना 3-. श्रीकान्त गुप्ता (माता प्रसाद बनकर) 4- रोहित पाण्डेय उर्फ पिन्टू (अमित कुमार बनकर) व अन्य 4-5 लोग नाम पता अज्ञात, पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 रंजीत कुमार सिहं को सुपुर्द हुयी। मुकदमा उपरोक्त मे थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-शिवम सक्सेना पुत्र विजय प्रकाश सक्सेना उम्र 28 वर्ष 2- अक्षित सक्सेना पुत्र संजय सक्सेना उम्र 25 वर्ष 3- यतीश कुमार पुत्र स्व० रणवीर सिंह उम्र 34 वर्ष 4-श्रीकान्त गुप्ता पुत्र रामजीवन गुप्ता उम्र 57 वर्ष को दिनांक 16.9.2024 समय करीब 10.50 बजे सिंगापुर माल के सामने कठौता हनीमैन ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से एक लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर, 05 जिन्दा कारतूस K.F 32S8 W.L 04 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन होन्डा अमेज बरामद की गयी। अभियुक्त गण उपरोक्त संगठित होकर लोगो को धोखा देकर छल एवं प्रतिरूपण के माध्यम से गैर कानूनी ढंग से योजनाबद्ध तरीके से फर्जी फर्म बनाकर लोगो को सस्ती जमीन दिलाने का झासा देकर रजिस्ट्री करा देते है और अवैध रुप से आर्थिक लाभ कमाने हेतु पैसे की वसूली करते थे। इनके द्वारा एक संगठित होकर सामूहिक रुप से अपराध किया जाता था। शीघ्र ही फरार चल रहे शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की जायेगी।