75 वें संविधान दिवस पर संविधान सभा के सदस्य की 110 वीं जयंती मनी 

110th birth anniversary of Constituent Assembly member celebrated on 75th Constitution Day
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विमला बहन, सुधीर भाई गोयल, विजय कुमार आदि हुए चौधरी रणवीर सिंह नेशनल इंटीग्रेशन पीस  एंड हार्मनी अवॉर्ड से किया गया सम्मानित. उक्त जानकारी देते हुए विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने बताया कि 


भारत देश की आजादी के लंबे चले आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ अनेक भारत मां के वीर सपूतों ने भाग लिया था।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में हजारों का नाम इतिहास में इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। इसी श्रृंखला में रोहतक हरियाणा  में 26 नवंबर 1914 को जन्मे चौधरी रणवीर सिंह जी का भी नाम है जो एक प्रसिद्ध शख्सियत के रूप में  लोकसभा ,राज्यसभा और विधानसभा के अलावा हरियाणा राज्य बनने से पहले पंजाब  राज्य सरकार के मंत्री भी रहे । वे अंग्रेजों के शासनकाल में आठ विभिन्न जेलों में बंद रहे इन सब राजनीतिक पदों के अलावा चौधरी रणवीर सिंह भारत की महत्वपूर्ण संविधान सभा के माननीय सदस्य भी रहे थे। रोहतक में एक बड़े स्थान पर उनकी समाधि स्थल पर हर वर्ष  25 नवंबर को एक सद्भावना यात्रा का आयोजन और प्रत्येक वर्षों 26 नवंबर को श्रद्धांजलि देने वालों का मेला जैसा लगता है।जहां पर भाई जी डा एस एन सुब्बाराव जी स्वयं प्रत्येक प्रार्थनासभा को आयोजित करते थे। देश में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले मित्रों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता रहा है।

कल 75 वें संविधान दिवस पर चौधरी  रणवीरसिंह जी की 110 वीं जयंती पर हजारों लोगों के मध्य हरियाणा युवा शक्ति के बैनर तले सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नीरज कुमार  पटना बिहार द्वारा आयोजित की गई।जिसमें मुख्य आयोजक राष्ट्रीय युवा योजना  के श्री सुरेश राठी, हिमाचल के श्री वी एस पवार, श्री जगदीश चौधरी, श्री नरेंद्र यादव, आगरा के श्री चंद्र मोहन पाराशर आदि उपस्थित रहे। मुख्य आकर्षण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चौथी पीढ़ी के हिमाचल से आए 11 बच्चे  रहे।जिनके हाथ में तिरंगा झंडा और नारे लगाए।

सम्मान की श्रृंखला में चौधरी रणवीर सिंह नेशनल इंटीग्रेशन पीस अवॉर्ड से मुख्य रूप से पीड़ितों  दिव्यांग जनों और बुजुर्गों वंचितों की सेवा का काम करने वाले सेवाधाम उज्जैन के प्रमुख फादर टैरेसा के नाम से प्रख्यात डा सुधीर भाई गोयल को सम्मानित किया जाना तय था।फ्लाइट छूट जाने से न पहुंच पाने की स्थिति में दिल्ली हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा ने सम्मान ग्रहण किया। इसी श्रृंखला में बिहार के मध्यप्रदेश के श्री सुधीर भाई गोयल श्री नीरज कुमार, हिमाचल के श्री वी एस पवार, राजस्थान की पिंकी कौशिक बहन दिल्ली के श्रीभगवान शर्मा , जमनालाल बजाज अवॉर्ड एवं अनेक पुरस्कारों से सम्मानित से उत्तर प्रदेश की विमला बहन को श्रीमती आशा हुड्डा और चौधरी साहब के सुपुत्र पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र हुड्डा जी द्वारा सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह व शाल से सम्मानित किया गया।

आदरणीय भूपेंद्र हुड्डा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन हरियाणा राज्य का गौरव माना जाता है।लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। सभी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा की परम्परा हमारे भाई जी सुब्बाराव जी ने डाली है।जो अच्छे ढंग से सुरेश राठी के कारण निर्वाह हो रही है।देश भर में गांधी विनोबा का काम करने वालो का अपना कार्यक्रम है। सबके लिए खुला है मंदिर यह है हमारा सामूहिक रूप से गाया गया।सभी का आभार ट्रस्टी श्री जगदीश चौधरी द्वारा दिया गया।स्वागत श्री जगवीर साजवान धर्मेंद्र भाई द्वारा किया गया। संचालन श्री नरेंद्र यादव ने किया। राष्ट्रीय सद्भावना पुरुस्कार से सम्मानित विनोबा विचार प्रवाह के संत श्री रमेश भइया ने भी गांधी विनोबा के विचारों का।उल्लेख इस अवसर पर किया।