151श्रद्धालु  पटना साहिब , गुरुधामो के दर्शन  करने जा रहे हैं‌
 

151 devotees are going to visit Patna Sahib and Gurudwaras
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। वदुवाल लुधियाना पंजाब से चलकर रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ पहुंचे श्रद्धालुओं को एतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ की ओर से की गई  चाय नाश्ते एवं लंगर  की सेवा गाड़ी संख्या 22356 सुबह 9:00 बजे  लुधियाना पंजाब से चलकर  लखनऊ पहुंची,

इस यात्रा में 151श्रद्धालु  पटना साहिब , गुरुधामो के दर्शन  करने जा रहे हैं‌। यह यात्रा भाई साहब भाई सरदार कुलदीप सिंह जी की देखरेख में शब्द कीर्तन एवं नाम सिमरन करते हुए चल रही है। इस यात्रा के जलपान की सेवा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला लखनऊ के द्वारा की गई,गुरुद्वारा सहाब के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने  गुरुधामो के दर्शन करने जा रहे श्रदालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी,

सरदार हरमिंदर सिंह टीटू, महामंत्री, सरदार सतपाल सिंह मीत,सरदार मनमीत सिंह,बंटी,जी की देखरेख में लंगर तैयार किया गया , गुरूद्वारा सहाब के सेवादारो रनजीत सिहं, गुरिंदर सिंह, विरेंदर सिह,एवं लखनऊ की संगत के साथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का स्वागत एवं लंगर तैयार कर संगत तक पहुचाने में अपना विशेष योगदान दिया।