हुज़ूर नूरुल औलिया अलैहिर्ररहमा का 25 वां कुल शरीफ साहिबे सज्जादा हुज़ूर गुलज़ार ए मिल्लत की सरपरस्ती में एअनिक़ाद हुआ 

The 25th Kul Sharif of Hazrat Noorul Aulia Alaihirrahma was organized under the patronage of Sajjada Sahib Hazrat Gulzar-e-Millat
 
The 25th Kul Sharif of Hazrat Noorul Aulia Alaihirrahma was organized under the patronage of Sajjada Sahib Hazrat Gulzar-e-Millat
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। जानशीन ए मशाएख़ मसौली शरीफ शैखुल मशाएख़ सुलतानुल आरफीन बदरुल कामलीन शहज़ादा ए हुज़ूर रईसुल औलिया ख़लीफा ए हुज़ूर क़ुतबे बिलग्राम हज़रत मौलाना अलहाज सय्यद शाह नूर अहमद सैफुल्लाह वास्ती क़ादरी रज़्ज़ाकी इस्माईली ज़ैदी हुसैनी रज़ी अल्लाहु
तआला अन्हु का 25 वां उर्स ए पाक औलिया मस्जिद में साहिब ए सज्जादा सरकार गुलज़ार ए मिल्लत की सरपरस्ती में एअनिक़ाद हुआ नमाज़ ए अस्र के बाद औलिया मस्जिद में कुरान ख्वानी का एहतिमाम हुआ बादहु साहिबे सज्जादा ने मशाएख़ मसौली शरीफ की बारगाहों में गुल पोशी की रस्म अदा फरमाई फिर साहिब ए सज्जादा ने मग़्रिब की नमाज़ की इमामत फरमाई बाद ए नमाज़ ए मग्रिब मद्दाहाने रसूल ए अकरम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने बड़े अच्छे अंदाज में सरकार आलाहज़रत के लिखे हुए कलाम और साहिब ए उर्स की शान में मनकब़त  पेश किए फिर साहिब ए सज्जादा ने कुल शरीफ का आग़ाज़ फरमाया और साहिबे सज्जादा  सरकार गुलज़ार ए मिल्लत की रिक्कत अंगेज़ दुआ पर महफ़िल का एखतिमाम हुआ इस मौकै पर जामिया इसमाईलिया के असातज़ा ए किराम व तलबा ए किराम और कसीर तादाद में अवामे अहले सुन्नत ने शिरकत फरमाई।