44वां राष्ट्रीय कलमवीर दिवस उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान में संपन्न 

44th National Kalamveer Day celebrated at Uttar Pradesh Hindi Institute
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित  44वां राष्ट्रीय कलमवीर दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान में मनाया गया। जिसका आयोजन नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था,अ. भा.अगीत परिषद,अवध साहित्य अकादमी एवं मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।जिसमे डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा की अध्यक्षता प्रो. डॉ. वी. जी. गोस्वामी, पूर्व अधिष्ठाता विधि संकाय विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने करते हुए कहा कि प्रिय डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के व्यक्तित्व में मुझे साहित्य की गरिमा, पत्रकारिता की आभा एवं सर्वप्रिय समाज के निर्माण की चिंता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है,

वे शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय एवं इतिहासकार के रूप में भी जाने जाते हैं, जबकि समाज सेवा इनका सबसे प्रिय क्षेत्र है जिसने इन्हें लोकप्रिय बना दिया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ दिनेश शर्मा, सांसद राज्यसभा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि जहां साहित्य ने हमेशा समाज को दिशा प्रदान की वही पत्रकारिता सदैव समाज का दर्पण रही है, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी ने दोनों क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका निभाई है, जिसने उन्हें समाज सुधारक की पहचान से गौरवांवित किया है।आयोजन में अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ अम्मार रिज़वी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी हिन्दी, उर्दू एवं अंग्रेज़ी साहित्य एवं पत्रकारिता के एक चर्चित, लोकप्रिय एवं सम्मानित व्यक्तित्व के धनी और मेरे पुराने मित्र हैं, जिनकी सक्रियता ने हमेशा मुझे प्रभावित किया इन्होंने अदब और सहाफत को गौरव प्रदान किया है।

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. यशपाल सिंह जो हापुड़ से आएं थे उन्होंने कहा कि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी बहुभाषी साहित्यकार, पत्रकार के साथ साथ कर्मठ,इमानदार एवं बेदाग छवि के समाजसेवी हैं, इन्होंने अपने साहित्य को कई भाषाओं में प्रस्तुत करके  समाज को एक नया आयाम दिया है इनका शानदार व्यक्तित्व राष्ट्र की धरोहर है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व सांसद राज्यसभा ने डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी के अदब और शायरी को समाज में दिशा प्रदान करने वाली बताते हुए उन्हें कलमवीर दिवस एवं उनके जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए अपनी शायरी से समा बांध दिया।इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. अब्बास अली मेहंदी, कुलपति ईरा मेडिकल विश्वविद्यालय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी नयी पीढ़ी के लिए अपनी शायरी, लेखन और पत्रकारिता से नयी दिशाएं देने में सफल रहे है वह बेहतरीन अदीब, शायर, सहाफी होने के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी हैं।

प्रोफेसर डॉ. अमित गोयल ने कहा कि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी एक विद्वान एवं ख्यातिलब्ध लेखक है जिन्होंने अपने साहित्य के द्वारा समाज को बहुभाषी, विद्वतापूर्ण कृतियां प्रदान की जो शोधपरक भी हैं और जीवन दर्शन को स्पष्टतः से रेखांकित करती हैं। प्रोफेसर डॉ. साबिरा हबीब, पूर्व विभागाध्यक्ष रशियन भाषा, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी ग़ज़ल प्रेमियों और अदबी दुनिया के लिए एक जाना माना नाम है वह हिन्दी उर्दू ज़बान की मिठास, आशा और अपेक्षा का अनूठा नाम है।डॉ अनिल कुमार मिश्र ने डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी का परिचय प्रस्तुत करते हुए उन्हें राष्ट्र भक्ति, राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत गंगा जमुनी तहज़ीब का अग्रदूत बताया।कार्यक्रम में आए श्री महेन्द्र प्रताप सिंह "भीष्म" रजिस्टर उच्च न्यायालय लखनऊ ने डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी से अपने सम्बंधों का उल्लेख करते हुए उन्हें हिन्दी, उर्दू एवं अंग्रेज़ी का महान लेखक एवं और पत्रकारिता का एक गौरवशाली स्तम्भ बताया इसी के साथ अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों ने साहित्य,पत्रकारिता के बिगड़ते स्वारूप एवं डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के गरिमामय व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। मेजर जनरल ए.के. चतुर्वेदी ने डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी और उनके पिता से अपने सम्बंधों को जोड़ते हुए कहा कि इनके जैसा समाज को समर्पित व्यक्ति ही इमानदार पत्रकारिता और अच्छा साहित्य पेश करके समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर सकता है।


समारोह के संयोजक डॉ. योगेश ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सम्मानित अतिथियों का परिचय डॉ. सुधा मिश्रा तथा अतिथियों का स्वागत प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी एवं देवेश द्विवेदी 'देवेश' ने किया। इस समारोह के मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद ने बताया कि इस वर्ष "कलमवीर चक्र सम्मान 2024" से सम्मानित होने वाली हस्तियों में पद्माश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिंह,श्री आत्म प्रकाश मिश्र, निदेशक दूरदर्शन,लखनऊ, वरिष्ठ पत्रकार उर्दू श्री इब्राहिम अल्वी,वरिष्ठ पत्रकार श्री शरत प्रधान, प्रोफेसर डॉ. यशपाल सिंह, हापुड़,वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमन्त तिवारी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति, वरिष्ठ साहित्यकार श्री अखिलेश मिश्र, आईएएस एवं "कलमवीर रत्न सम्मान 2024" के लिए पत्रकार व साहित्यकार श्री नवल कान्त सिन्हा, श्री अनिल मिश्र, सम्पादक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, डॉ. सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी 'पथिक, डॉ. शिव मंगल सिंह मंगल, प्रोफेसर डॉ. अमीत गोयल,

पत्रकार श्री ज़ुबैर अहमद,श्री नरेन्द्र भूषण, डॉ. आदर्श त्रिपाठी, डॉ. सिफत-उज़-ज़ोहरा, मनु बाजपेई इसी के साथ "डॉ. रंगनाथ मिश्र "सत्य" की स्मृति में कलमवीर सम्मान 2024" पत्रकार श्री जमील मलिक एवं हिन्दी, उर्दू के वरिष्ठ साहित्यकार "श्री रमन लाल अग्रवाल की स्मृति सम्मान 2024" मेजर जनरल श्री ए. के. चतुर्वेदी को दिया गया। इसी के साथ ग़ज़ल के सुप्रसिद्ध गायक श्री मिथलेश लखनवी एवं युनानी, आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद फरीद खान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को भी सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी,उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी,अनिल सैनी,नीता देवी और कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप सिन्हा,रितेश सिंह,अब्दुल वहीद,नावेद शिकोह,वेद प्रकाश दीक्षित,शबीहुल हसन,रेनू निगम,शेखर पंडित,डॉ सुयश मिश्रा व सत्येंद्र राय प्रमुख थे।समारोह के अंत में शाहजे़ब हाशमी ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस समारोह में साहित्यकार एवं पत्रकार बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।