राजधानी के कपूरथला में खुले पुस्तकालय में एक साथ पढ़ेंगे 800 बच्चे

800 children will study together in the library opened in Kapurthala of the capital
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राजधानी में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। स्टडी हब कहे जाने वाले कपूरथला चौराहे पर "पुस्तकालय" नामक एक लाइब्रेरी की शुरुआत हो गयी है। 
   अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नाइक    ने किया। "पुस्तकालय" नाम की इस लाइब्रेरी के संस्थापक विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 800 से अधिक लोगों के एक साथ बैठकर पढ़ने की व्यवस्था है। किफायती कीमतों में यह लाइब्रेरी अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को एडवांस स्तर तक की सुविधा प्रदान करती है।

 संस्थापक विशाल ने इस लाइब्रेरी की स्थापना काफी शोध करने के बाद की गई है, जिससे उन्हें छात्रों की अध्ययन सामग्री के साथ उनकी मांग और जरूरतों का स्तर भी ज्ञात हुआ। लाइब्रेरी में विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें हैरी पॉटर जैसी विश्वप्रसिद्ध सीरीज भी शामिल हैं। इसके साथ फ्री वाई-फाई, फोटोग्राफी सर्विस, आरामदायक सीट, पिक एंड ड्रॉप की सुविधा व किराये पर लैपटॉप आदि की सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही, फ्री बेसिक स्टेशनरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा लाइब्रेरी परिसर में कैफे का प्रबंध भी किया गया है। इसमें समय-समय पर विभिन्न प्रकार की पौष्टिक खाद्य सामग्री और किफायती रेट पर शुद्ध भोजन भी प्राप्त किया जा सकता है। यह सारी सुविधाएं सिर्फ एक डिजिटल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं।

 इस अवसर पर वरिष्ठ आईएएस  के. रविन्द्र नाइक के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व वीसी दिवाकर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, संयुक्त आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल प्रदीप सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता हेमंत सिंह पुनीत सिंह व सभासद पृथ्वी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।