लखनऊ व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने पंकज सिंह , विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भा.ज.पा को व्यापारियों की समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा

A delegation of Lucknow Trade Board submitted a memorandum regarding the problems of traders to Pankaj Singh, MLA Noida and State Vice President BJP.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। प्रसंस्करण,
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि फ्रूड सेफ्टी, मण्डी समिति एवं खाद्य प्रसंस्करण, नगर निगम आदि विभागों में हो रही दिक्कतों को विन्दुवार विस्त्रत बताया और कहा कि किसी में कोई बदलाव करने की आवश्यक्ता नहीं है |

केवल विभागों के साफ्टवेयर में बदलाव करने की जरूरत है बजारों में लगने वाले जाम एवं पटरी दुकानदारों को विस्थापित कर लखनऊ को जाम मुक्त किया जा सकता है यह कार्य केवल हमारे लोकप्रिय मा. सांसद श्री राजनाथ सिंह जी जो कि व्यापारियों के मसीहा है लखनऊ में व्यापारियों के हित में तमाम कदम उठायें हैं

जिससे व्यापारियों को सहूलियतें मिली है। उपरोक्त समस्याओं को आज ही कराया जा सकता है। उपरोक्त समस्याओं के हल हो जाने से व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। मा. पंकज सिंह जी ने व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की हर समस्या को हल कराया जायेगा और आपके द्वारा सौंपा गया ज्ञापन मा. सांसद जी तक पहुंचाया जायेगा।प्रतिनिधि मण्डल में म    ख्य रूप से अनिल विरमानी, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, अनुराग मिश्र, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, देवेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।