अष्टांग योग के द्वारा व्यक्ति का विकास करके एक स्वस्थ समाज की रचना की जा सकती है
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अरुण कुमार भरारी ने कहा कि योग को मात्र योगासनों तक ही सीमित न रखा जाए वरन अष्टांग योग के द्वारा व्यक्ति का विकास करके एक स्वस्थ समाज की रचना की जा सकती है l योग गुरु के डी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को ध्यान कराया तथा ध्यान के लाभों से अवगत कराया l कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विनोद कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रोटोकॉल के तहत योगासनों का अभ्यास कराया l इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत विरादर जी के नेतृत्व में दसवां विश्व योग दिवस 2024 देशभर में 500 से अधिक शिविर सहयोग राशि से और हजारों शिविर स्वयं अपने खर्चे से कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं l
उत्तर प्रदेश में यहां के सक्रिय कार्यकर्ताओं को देखकर के और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस एल यादव तथा महासचिव डॉक्टर एल के राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनंत बिरादर जी ने 40 नए कैम्प प्रदान किए हैं l जो सहयोग राशि द्वारा आयोजित किए जाएंगे l उत्तर प्रदेश में इन कैंप को देखकर के यह कहा जा सकता है कि यहां पर अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ही अधिक जागरूकता है l प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव डॉक्टर एल के राय ने इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश परिवार के साथ सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद दिया l
इस अवसर पर कार्यक्रम में अनेक अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये l जिनमें विद्यालय के प्रबंधक रामानंद सैनी, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रेम कुमार शर्मा,डॉक्टर पुष्पा यादव, अनुज कुमार शुक्ला, मनमोहन बरकोटी,शरद पांडे, शशांक पाण्डेय,अनिल कुमार सिंह जायसवालर,अशोक भारती, अनुराग सैनी, शिखर यादव,महिमा तिवारी, प्रशांत सैनी समेत लगभग डेढ़ सौ लोगों ने प्रतिभाग किया l योग के ऊपर आये हुए कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं का काव्य पाठ भी किया।