भारत विकास परिषद हरदोई शाखा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

A large number of people donated blood in the blood donation camp organized by Bharat Vikas Parishad Hardoi branch
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)  आज विश्व रक्तदान दिवस पर भारत विकास परिषद हरदोई शाखा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज हरदोई में किया गया। इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन सुबोध वर्मा अधीक्षक महिला अस्पताल हरदोई द्वारा किया गया।

उदघाटन के उपरांत डा0 वर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान प्रति 3 माह पर कर सकता है। 3 माह के पश्चात शरीर में पूर्ण रक्त स्वयं बन जाता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। वरन एक व्यक्ति की रक्त की अल्पता से जान अवश्य बचाई जा सकती है। परिषद के अध्यक्ष अवध बिहारी ने कहा कि प्राचीन काल से ही सभी धर्मों में दान का बहुत महत्व बताया गया है परन्तु रक्तदान का महत्व सर्वोपरि है। प्रांतीय संगठन सचिव गौरव भदौरिया ने कहा कि जीते जीते रक्तदान मरते मरते नेत्र दान से बडा कोई दान नहीं है। 

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक राजवर्धन श्रीवास्तव, अतुल अग्रवाल, भाजपा नेता पारुल दीक्षित, लायंस क्लब रीजन चेयर परसन अखिलेश गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, नगर अध्यक्ष मधुबाला गुप्ता, सदस्य कैप्टन रूद्र दत्त दीक्षित, सचिव कैप्टन रामकिशोर शुक्ला, नृपेंद्र सिंह मौजूद रहे। शिविर का समापन अतरिक्त जिला जज भानु प्रताप ने सभी 27 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए किया। शिविर का आयोजन रक्तदान के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु किया गया जिससे समाज में रक्तदान के प्रति बैठे डर को निकाला जा सके। 

रक्तदान करने वालों में परिषद के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, नैमिष प्रान्त के प्रांतीय संगठन सचिव गौरव भदौरिया, पूर्व सचिव अनूप पूरी, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, अक्षिता मिश्रा, शैलेन्द्र पाठक, एसआई मोहित कुमार, दुष्यन्त सिंह, शिवांशु तिवारी, सुनील कुमार, अभिषेक, प्रिया सिंह रहीं। ब्लड बैंक की टीम में अकील खान, सर्वेंद्र सिंह, सुधीर वर्मा, अमन त्रिपाठी, आकाशदीप वर्मा, अजय शुक्ला, रश्मि दीक्षित, खुशबू, राजीव कुमार एवं हरिराम ने रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई।