चित्रकला प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया 

A large number of students and youth participated with full enthusiasm in the painting competition.
 
बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन  में जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मतदाताओ को उनके मताधिकार का प्रयोग जरूर किए जाने के लिए जागरुक किए जाने हेतु  जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में जनपद में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में स्टेडियम बलरामपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी की धर्मपत्नी निमिषा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए जा रहे कलाकृतियों का अवलोकन किया एवं सभी के प्रयासों को सराहते हुए का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती निमिषा सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा आकाश में बैलून छोड़कर मताधिकार का प्रयोग जरूर किए जाने का संदेश दिया गया।चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में किया गया।

ग्रुप प्रथम में स्नातक से स्नाकोत्तर तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रुप 3 में प्रथम पुरस्कार हर्षिता पांडे एमएलके पीजी कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार शालूकश्यप एमएलके पीजी कॉलेज एवं तृतीय पुरस्कार रोशनी एमएलके पीजी कॉलेज को मिला।ग्रुप द्वितीय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार शुभम साहू शारदा पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार समीक्षा मिश्रा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार ज्योति विश्वकर्मा आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय को मिला। तृतीय वर्ग में कक्षा चार से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 प्रथम पुरस्कार जानशीन सर सैयद मोंटेसरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार नसरीन यूपीएस रमवापुर, संजीवनी साहू कंपोजिट विद्यालय धुसाह, तृतीय पुरस्कार द्युति फातिमा विद्यालय को मिला। प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेता को दस हजार रुपये, द्वितीय विजेता को सात हजार रुपए, तृतीय विजेता को पांच हजार रुपए का इनाम एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं की जागरूकता कलाकृतियों को विभिन्न सरकारी दफ्तरों में लगाया जाएगा। सभी ने प्रलोभन मुक्त, धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर किए जाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर डॉ प्रकृति आनंद, धर्मपत्नी डीएफओ सीमा सेम्मरान, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, डीआईओएस गोविंद राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। मंच का संचालन चंदन पांडे द्वारा किया गया।