प्रशासनिक समस्याओं का एक समाधान, भीम ब्रिगेड ट्रस्ट:  खोसला
 

Bhim Brigade Trust is a solution to administrative problems: Khosla
 
Bhim Brigade Trust is a solution to administrative problems: Khosla
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया न्यू दिल्ली शेर जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रो भीम सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि पर भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला व मुख्य सदस्य सुशील खन्ना जी और  कली राम तोमर, ऐ .जे  राजन, प्रेम सिंह, इरशाद कुरैशी, हंसराज वर्मा , सुनीता चौधरी ,सविता शर्मा, भूषण कुमार जैन, व अन्य सदस्यों ने पूर्व मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा जी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रोहित पांडे जी ,अधिवक्ता बी एस बिलोरिया , बाबा रामदेव तोमर जी ,बहन नैंसी कौल ने समक्ष शपथ ली

कि प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए भीम ब्रिगेड ट्रस्ट का हर सदस्य निशुल्क अग्रिम रहेगा क्योंकि स् प्रो भीम सिंह  जी ने भी अपना पूरा जीवन अवाम के लिए लगाया  और उन्हें अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जेलों में बंद कई कैदियों को  छुड़वाया उसी के आधार पर आज हम सब मिलकर प्रो भीम सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि पर यह शपथ लेते हैं कि प्रशासन द्वारा सताए हुए लोगों की सहायता करेंगे जिस प्रकार सुशील खन्ना जी ने कहा कि द्वारका मोड़ सेवक पार्क में दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। आजादी के 77 वर्ष बाद भी सांसद,विधायक पार्षद यह कहते हैं कि हमने बहुत विकास किया है कहां है विकास, विकास इन जनप्रतिनिधियों के अपने घरों में चल- अचल संपत्ति में आज देखा जा सकता है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्राहि त्राहि कर रही है, यह जनप्रतिनिधि करोड़ों रुपया चुनाव में पानी की तरह बहाकर जनता को सरेआम मिलकर लूट रहे हैं जनता इनका विरोध करने से घबराती है

क्यों कि इनके गुर्गे कुछ भी कर सकते हैं भीम ब्रिगेड ट्रस्ट आपके साथ है कभी भी आपको कोई बेवजह सताए आप हमें बताएं। आप हमारा साथ दो ताकि अपने मौलिक अधिकार प्राप्त कर सको। सरकारी अधिकारी अपना कार्य किसी भी तरह पूरा नहीं कर रहे हैं जिस प्रकार दो दिन पूर्व पूर्वी दिल्ली में एक छोटे अस्पताल में हादसा हुआ जिसमें डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से बच्चों की जान चली गई इसका जिम्मेदार क्षेत्र का एस एच ओ, अग्नि विभाग का उच्च  अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का नोडल ऑफिसर, एम सी डी का नोडल ऑफिसर जिनका काम है सरकार द्वारा दिए गए  लाइसेंस की जांच करना लाइसेंस खत्म था तो उसकी जिम्मेदारी है सरकारी अधिकारी की इनको तनख्वाह मिलती है सभी चीजों को जांच करने की मगर यह रूपए पैसे लेकर भ्रष्टाचार कर जनता के जीवन से खिलवाड़ करते रहते हैं हमारा निवेदन है

कि इन सभी पर भी डॉक्टर और नर्स की तरह मुकदमा चले व इनको सरकारी पदों से निकाल दिया जाए अगर 10 को निकालेंगे तो एक लाख अपने आप सुधर जाएंगे मगर जनप्रतिनिधि चुनने के बाद मंत्री बनकर सब कुछ भूल जाते हैं जनता को मिलकर इन्हें सबक सिखाना चाहिए। और सैकड़ो प्रोफेसर भीम सिंह को चाहने वालों ने आकर श्रद्धांजलि दी दुबई से आए कारोबारी सरदार अजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि यहां सुनने से जैसा पता लग रहा है भीम सिंह जी के बारे में मेरा दुर्भाग्य है कि मैं उनसे नहीं मिल सकता मैं आगे से भी ब्रिगेड ट्रस्ट के साथ हमेशा जुड़ा रहूंगा उनके साथ आईपी सिंह जी जो दिल्ली में काफी समय से समाज सेवा कर रहे हैं साथ में शर्मा जी जो एयरलाइंस का कारोबार में रुचि रखते हैं, रमेश खजुरिया, राहुल जी, प्रवीण गौतम, सूरमचंद शर्मा, सुरजीत सिंह ग्लोरिया, जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर जिन्होंने पांच ताश  के पत्तों में प्रो भीम सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि बिना देखे अलग-अलग व्यक्तियों के हाथों में निकाल दि 31.5.24 जिसे देखकर सभी हैरान रह गए फरीदाबाद से आए मनीष जी वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के कर्ताधर्ता वाहिद भाई और सिम इंस्टिट्यूट चला रहे बिलाल जी ,पत्रकार साथी इकरार खान, बृजेश कुमार, गुलजार भाई, मनोज जी सभी ने मिलकर श्रद्धांजलि दी और भीम ब्रिगेड का साथ देने का वचन भी दिया।