एक शातिर चोर / नकबजन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 
 

A vicious thief/burglary accused was arrested
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पुलिस के मुताबिक दिनांक 06.03.2024 को वादिनी की तहरीर बावत अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 05/06.03.2024 की रात में घर की छत के जीने से घर के अन्दर घुसकर बक्शे मे रखा सामान तथा मोबाइल सेट आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 40/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

घटना उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. बल्लू पुत्र चेतई पासी निवासी ग्राम मधवापुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर उम्र करीब 50 वर्ष को पूर्व मे दिनांक 07.03.2024 को मय घटना उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद माल के साथ एवं 2. लालता प्रसाद पुत्र पुतानी पासी निवासी ग्राम सरफापुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 10.03.2024 को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

आज दिनांक 03.11.2024 को उ0नि0 श्री धीरेन्द्र राय द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग से सम्बन्धित शेष वांछित अभियुक्त रामलखन पुत्र पुतानी पासी निवासी ग्राम सरफापुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष जो काफी समय से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू भी जारी किया गया था को माधौपुर बाग के पास हाईवे के किनारे से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।