चैनल काट कर शोकेस एवं दराज़ में रखा चांदी का सामान लगभग 15 लाख चुरा लिया गया
 

चैनल काट कर शोकेस और दुकान में रखा चांदी का सामान करीब 15 लाख की चोरी हो गई
 

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सर्राफा व्यापारी  रामकुमार प्रो0 शुभ ज्वेलर्स सुगामऊ थाना इंद्रा नगर, लखनऊ कल दिनांक 1 नवंबर रात्रि दुकान बंद कर घर गए थे, देर रात्रि चोरो द्वारा शटर, चैनल काट कर शोकेस एवं दराज़ में रखा चांदी का सामान लगभग 15 लाख चुरा लिया गया, चोरो द्वारा उक्त घटना करने के बाद भी देर रात्रि आस पास के ज्वेलर्स के यहाँ भी चोरी का प्रयास किया गया. सीसीटीवी में चोरी करते हुए पूरी घटना है 

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी एव महामंत्री राजेश सोनी ने घटना पर दुख व्यक्त किया प्रशासन की नाकामी पर खेद व्यक्त किया एवं राजेश सोनी ने सूचना आने पर   तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित को हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया गया, विनोद माहेश्वरी ने उच्च अधिकारियो से फ़ोन पर वार्ता कर घटना का शीघ्र से शीघ्र खुलासा कर  सम्पूर्ण माल बरामदगी की बात मजबूती से रखी गई.