अपर निदेशक ग्रेट 2 पशुपालन विभाग लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा किया गया एचo एसo टीकाकरण का शुभारंभ
समस्त उत्तर प्रदेश में 31-5-24 से एचo एसo टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है, इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत डॉक्टर विजय कुमार सिंह अपर निर्देशक ग्रेड-2 ने बताया कि इसे हेमोरेहजिक सेप्टिसीमिया रोग कहते हैं यह गला घोंटू बीमारी मुख्य रूप से गाय और भैसों में होता है। यह रोग मुख्यतः पशुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने पर खान-पान की अनियमितता, थकावट, गर्मी, तनाव इत्यादि की वजह से होता है। यह रोग पाश्चुरेला मल्टोसिडा नामक जीवाणु से होता है।जो कि पशुओं मे जानलेवा बीमारी होती है
इस रोग में पशुओं को सांस लेने में समस्या के साथ-साथ गले में सूजन आ जाती है सही समय पर चिकित्सा प्राप्त न होने की दशा मे जानलेवा भी हो सकता है इसका उपचार समय-समय पर विभाग द्वारा कराये जा रहे निशुल्क टीकाकरण से अपने- अपने गोवंश व महिवंश पशुओं मे टीका लगवाकर पशु को स्वस्थ व सुरक्षित रखा जा सकता है |
इस मौके पर डॉक्टर राम सागर मिश्रा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक पाली क्लीनिक बादशाह बाग लखनऊ, डॉक्टर आर पी सचान पशु चिकित्सा अधिकारी भिठौली , सौरभ कुमार गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी अल्लू नगर डिगोरिया विनोद कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं पवन कुमार पैरावेट एवं रामाधीन, रविंद्र यादव, सुशील यादव पशुपालक व काफी संख्या मे ग्रामवाशी मौके पर उपस्थित रहे साथ ही सभी पशुपालकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया और इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को टीकाकरण किया जाए इसके लिए सभी ग्रामों में प्रचार एवं प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।