AFG v BAN 3rd ODI : अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने नया इतिहास रच दिया सचिन से लेकर विराट और बाबर को पीछे छोड़ा
How many times Bangladesh beat Afghanistan?
How many matches India played against Afghanistan?
Where can I watch Bangladesh vs Afghanistan live in India?
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कितनी बार हराया?
Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI : अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जड़ते हुए बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने मैदान के हर कोने में शॉट खेलते और अंत में उसका नतीजा रहा की अफगानिस्तान को जीत मिली। इस जीत से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली |
22 वर्षीय गुरबाज वनडे क्रिकेट में आठ शतक लगाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में 8 शतक लगाने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। दुनिया में सिर्फ क्विंटन डि कॉक ने ही उनके कम उम्र में 8 वनडे शतक मारे हैं। गुरबाज ने अपनी पारी में 120 गेंदों में 101 रन बनाए।
यह उनका आठवां वनडे शतक था। इस पारी के साथ ही उन्होंने 22 साल 349 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। गुरबाज वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अफगानिस्तानी बल्लेबाज भी हैं।महान सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन की उम्र में आठवां वनडे शतक लगाया था।
विराट कोहली ने 23 साल 27 दिन और बाबर आज़म ने 23 साल 280 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं जिन्होंने 22 साल 312 दिन की उम्र में अपना आठवां वनडे शतक जड़ा था।बांग्लादेस ने पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में 244 रन बनाए।
अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह के बल्ले से सबसे ज्यादा 98 रन निकले। इसके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 66 रन बनाए। अजमतुल्लाह को 4 विकेट मिले। जवाब में अफगानिस्तान ने मैच को 49वें ओवर में अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में अजमतुल्लाह ने 77 गेदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। निचले क्रम में आकर मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों पर नाबाद 34 रनों का योगदान दिया।