- एकेटीयू की ओर से इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की चल रही काउंसलिंग
 

- First round of counseling is going on for admission in engineering and management institutes by AKTU
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्याल की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही रही पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग में बीटेक के लिए 41730 अभ्यर्थियों ने ने अपनी सीट चुनी। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 28 हजार के करीब था। इस बार बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण भी करीब 50 हजार हुआ है। जो पिछले साल से करीब 17 हजार ज्यादा है। वहीं, एमबीए एवं एमसीए के लिए 2121 ने चॉइस फिल किया। चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 8 अगस्त तक थी। 

  सीट अलॉटमेंट 10 अगस्त को होगा। पहले राउंड में बीटेक में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थानों छात्रों की पहली पसंद बने। इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग टेक्नोलॉजी, लखनऊ की छह सौ सीटों के सापेक्ष 25 हजार छात्रों ने अपनी पहली च्वॉइस भरी है। इसी तरह की पहली पसंद में बीआईटी झांसी, केएनआईटी सुल्तानपुर के छात्रों की पहली पसंद हैं। इस वर्ष पहली बार उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच शुरू हो रही है। उसमें करीब 5 हजार छात्रों ने च्वॉइस फिलिंग भरी है।