थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तंमचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया

Police team of Aliganj police station arrested one accused and recovered one illegal pistol and two live cartridges of 315 bore from his possession.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.06.2024 को 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.06.23 को रात्रिधिकारी को थाना कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि चौकी क्षेत्र गल्लामण्ड़ी में त्रिवेणीनगर-II थाना अलीगंज लखनऊ में सेंट लारेंस स्कूल के पास एक घर में लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराह के सेंट लारेंस स्कूल के पास पहुंचे तो पालीगान 129 के कर्मचारीगण का० विपिन कुमार वर्मा व का० आकाश भारती मौजूद मिले सूचना के संबंध में जानकारी की गई तो पालीगान 129 के कर्मचारीगण द्वारा बताया गया

कि मकान न0- 538क/469B त्रिवेणीनगर-II थाना अलीगंज लखनऊ में एक व्यक्ति अपने परिवारजनों के साथ लड़ाई-झगड़ा में अमादा फसाद है, इस पर उ0नि0 द्वारा मय हमराह व पालीगान 129 के कर्मचारीगणों के साथ उपरोक्त पते पर आया तो देखा कि एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में देशी तमंचा लिये हुए घर के अंदर खड़ा हुआ था और अपने परिवारिजनों को डरा व धमका रहा था जिसे देखकर उक्त व्यक्ति को मुझ उ0नि0 व हमराहीगणों द्वारा समझा-बुझाकर देशी तमंचे को कब्जा पुलिस में लिया गया देशी तमंचे का बगौर निरीक्षण किया गया

तो एक अदद देशी तमंचा 315 बोर जिसकी नाल 7 अंगुल, लोहे की बॉडी करीब 5 अंगुल, बट करीब 5 अंगुल बट के दोनों तरफ लकडी की चाप कील से ठुकी हुई फायर करने के लिये लोहे का हैमर व ट्रिगर व ट्रिगर गार्ड लगा हुआ है। तमंचा चालू हालात में पाया गया तथा जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय कटियार पुत्र हरमोहन दयाल कटियार निवासी 538क / 469B त्रिवेणीनगर- II थाना अलीगंज लखनऊ उम्र 53 वर्ष बताया जामा तलाशी में पहने हुए कपड़े के अलावा कोई सय्य बरामद नहीं हुआ परिवारिजनों ने बताया कि इसकी गोली इनके कमरे में बेड पर ताकिया के नीचे पडी है,

जाकर देखा गया तो दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पहले कारतूस के पेंदे पर 8mm KF व दूसरे कारतूस के पेंदे पर 8mm के आगे जंग लगा हुआ स्पष्ट नहीं है। पकडे हुए व्यक्ति से नजायज देशी तमंचा रखने का लाइसेंस मांग गया तो दिखाने में कासिर रहा साथ ही साथ यह पूछने पर की देशी तमंचा कहां से लाये हो तो उक्त व्यक्ति मौन रहा उपरोक्त व्यक्ति द्वारा किये गये अपराध का बोध कराते हुए जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में समय करीब 01:05 बजे बकायदा पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मारपीट, धमकी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 159/2024 धारा 323/506 भादवि थाना अलीगंज जनपद लखनऊ विरुद्ध अभि० अक्षय कटियार उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।