थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मंगल मेले से तीन वर्ष की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत अभियोग से संबंधित को 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 19.06.2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी
कि दिनांक 18.06.2024 की शाम को मंगल मेले से उसकी तीन वर्षीय पुत्री मेले मे कही गुम हो गयी है और काफी तलाश करने के उपरान्त भी नही मिली, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा गुमशुदा की जल्द बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, प्रभारी निरीक्षक अलीगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम के अथक प्रयास तथा सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए
बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने वाली महिला अभियुक्ता गीता पुत्री राजमंगल निवासी M-II,C-50 नन्दपुर सेक्टर-सी थाना विकासनगर लखनऊ उम्र 30 वर्ष को उसके घर से दिनांक 21.06.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा गुमशुदा बच्ची को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा थाना अलीगंज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, अत्याधिक प्रसन्नता व्यक्त की गयी। अभियुक्ता के विरूद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगो के बारे में जानकारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।