टीआरसी लॉ कालेज में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
उपस्थित अतिथियों के सम्मान में छात्र अनुराग सिंह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कालेज के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही अन्तिम वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ रावत ने कहा कि शिक्षा में खेला भावना का होना बहुत जरूरी हैं। छात्रों में सहयोग की भावना कृष्ण-सुदामा की तरह होनी चाहिए। आज समाज में संस्कार की कमी होती जा रही है। विद्यार्थियांं को आदर, संस्कार, ईमानदारी एवं भाईचारा बनाये रखने की आवश्यकता है, जिससे छात्र रचनात्मक विचारधारा का पोषक बन सकें। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के विदाई का कार्यक्रम नही है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एल्युमनाई एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा ने कहा कि नये एल्युमनाईयों को विधि महाविद्यालय से जुड़े रहने के लिये आग्रह किया,
ताकि विधिक जानकारियों के सम्बन्ध में आपस में समय-समय पर अवगत होते रहें। कालेज प्रबन्धक डा0 सुजीत चतुर्वेदी ने कालेज की उपलब्धियां बताते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः समर बहादुर सिंह, मो0 दीन अंसारी व रूची गुप्ता तथा पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः श्रद्धा निगम(विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक विजेता), राज श्रीवास्तव व विधिज्ञ पाठक को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कालेज प्रबन्धक व प्राचार्य द्वारा मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।