स्वच्छता जागरूकता के लिए अम्बरीश,आलोक व अशरफ ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
 

Ambrish, Alok and Ashraf appointed brand ambassadors for cleanliness awareness
 
हरदोई(अम्बरीश कुमार सक्सेना)  नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी आर आर अंबेश ने मंगलवार को नगरपालिका के तीन ब्रांड अम्बेडसरो को प्रशस्ति पत्र देकर साल उढाकर सम्मानित किया और उनसे उचित योगदान की अपील कीl स्वच्छता सर्वेक्षण में जन सामान्य को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने और नगर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने के प्रयासों को देखते हुए तीन महत्पूर्ण व्यक्तित्व में अंबरीष कुमार सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार,आलोक पाठक एडवोकेट/वरिष्ठ पत्रकार,अशरफ अली खां वरिष्ठ पत्रकार को इसकी जिम्मेदारी सौपकर उन्हें सम्मानित किया।
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तीनों ब्रांड एम्बेसडर को अधिशासी अधिकारी आर आर अम्बेश ने ब्रांड अम्बेडसर का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके समाज हित मे किये जा रहे कार्यों की सराहना की।तीनों ने ही नगर को स्वच्छ रखने में अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।ईओ ने ब्रांड एम्बेसडर से सहयोग की आशा करते हुए कहा कि पालिका से जुड़े स्वच्छाता कार्यों मे आप सबकी भूमिका महती होंगीlसमाज के विशेष अंग होने के कारण आप लोग समाज मे महत्वपूर्ण पायदान पर विराजमान है इसलिए आमजन को सीख देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होंगेlकार्यक्रम मे आलोक पाठक ने नगर के मुख्य स्थानों पर व्यापारियो और आम जनमानस की सुविधा के लिए मूत्रालय की बड़ी समस्या उठाई जिस पर ईओ श्री अम्बेश ने चौक मे बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास,बस स्टेण्ड चौराहा,वेझा चौराहा,महुआ टोला चौराहा,सब्जी मंडी के पास मे तथा अल्हापुर में यूरिनल की व्यवस्था करने का अस्वासन दिया और अति शीघ्र समस्या के निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ को दिशा निर्देश भी दिएlइस मौके पर लेखाकार असद खां,अनस खां,सफाई निरीक्षक दीपक कुमार,हासिम, वहीद खां एवं फजील खां आदि मौजूद रहे।