बच्चों के मनोरंजन व उनकी व्यावहारिक जानकारी में वृद्धि हेतु एक शैक्षिक भ्रमण 
 

An educational excursion to increase children's entertainment and their practical information
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) शनिवार को नालंदा शिक्षण संस्थान में सामयिक परीक्षा-1 खत्म होने के बाद पढ़ाई व चिलचिलाती गर्मी से थोड़ा आराम दिलाने और बच्चों के मनोरंजन एवम उनकी व्यावहारिक जानकारी में वृद्धि हेतु एक शैक्षिक एवं आनंदमयी भ्रमण के लिए बच्चों को शाहजहांपुर स्थित एक भव्य, सुरक्षित और  सर्वसुविधा सम्पन्न वाटर पार्क और शहीद संग्रहालय ले जाया गया ।


जिसमें बच्चों ने विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों की देख-देख में वहां लगे विभिन्न प्रकार के फब्बारे, स्लाइड्स एवं स्विमिंग पूल के ठंडे पानी का  इस गर्मी के मौसम में अति उत्साह पूर्वक आनंद लिया।  बच्चों ने पार्क में हरे भरे ,  सुंदर - स्वच्छ , मनमोहक एवं प्राकृतिक वातावरण का सुखद आनंद लेने के साथ-साथ जमकर तैराकी भी की। जिसकी ख़ुशी की झलक उनके चेहरों पर साफ दिखाई पड़ रही थी।

तत्पश्चात सभी बच्चों को शाहजहाँपुर के भव्य शहीद संग्रहालय का भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों नें संग्रहालय की दीर्घा में बनी विभिन्न प्रकार की प्रतिकृतियों जैसे - 1857 से लेकर 1947 तक के इतिहास का सिलसिलेवार वर्णन, काकोरी ट्रेन कांड , अंग्रेजों से लोहा लेती झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, लाल किले पर स्वतंत्रता का जश्न मनाते लोग, इलाहाबाद जेल में कैद ठाकुर रोशन सिंह के किताब पढ़ने के दृश्य के साथ-साथ शाहजहांपुर के औद्यौगिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मॉडल जैसे- ओसीएफ, के आर पेपर मिल, रिलायंस थर्मल पावर, हनुमत धाम, राम कृष्ण मिशन आश्रम का अवलोकन करने के साथ साथ शिक्षकों द्वारा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने गरिमामयी इतिहास को जाना । 

इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान सभी बच्चों ने ताज़े फलों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं पोषक व्यंजनों का भी आनंद लिया I इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।इसी के साथ विद्यालय में गर्मी की छुट्टियां भी घोषित कर दी गईं। 

अंत में बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों के लिए शुभकामनाओं सहित विदा करते हुए विद्यालय  के प्रधानाचार्य श्री मनु कुमार शुक्ला जी एवं शिक्षा प्रमुख श्री प्रखर दीक्षित जी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल कूद और इस प्रकार के मनोरंजक और शैक्षिक भ्रमण भी बहुत आवश्यक है ताकि बच्चों का मन तथा शरीर तरोताजा हो पाए और उनमें नई ताजगी और स्फूर्ति का संचार हो।