रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स की मोहनलालगंज शाखा में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
 

Annual function celebration organized at Mohanlalganj branch of Red Rose Group of Schools
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).रेड रोज ग्रुप आफ स्कूल्स की मोहनलालगंज शाखा में अत्यधिक हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। उड़ान की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कई मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल ए मोहनलालगंज अमरेश कुमार , विद्यालय के संरक्षक संस्थापक  आर सी मिश्र, प्रबंध निदेशक डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा , अध्यक्षा स्मिता मिश्रा ,प्रधानाचार्य  वर्षा पांडे व अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके किया।

 विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्या  दीपाली मखीजा ने जहां एक ओर इस नई शाखा के दिनों दिन प्रगति का वर्णन किया ,वहीं एम एल ए मोहनलालगंज  अमरेश कुमार  को विद्यालय की प्रगति में सहयोग देने के लिए  धन्यवाद देते हुए उनके जीवन पथ का वर्णन किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ ।उसके पश्चात नन्हे बच्चों की प्रस्तुति आहा टमाटर बड़े मजेदार ,

आज है संडे ,बेबी शार्क जैसे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं दूसरी और है ठान लिया हमने, सोशल मीडिया अवेयरनेस ,ओल्ड एज होम, वक्त की कसौटी जैसे प्रेरणास्पद कार्यक्रमों ने जीवन की सच्चाई से अवगत कराया एवं आगे बढ़ने का संदेश दिया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि , प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं सभी अभिभावकों को धैर्य पूर्वक एवं सहयोग के साथ कार्यक्रम देखने एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया गया।