रोटरी क्लब ऑफ़ क्लब लखनऊ की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की वार्षिक विजिट

District Governor's annual visit to Rotary Club of Lucknow
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की रोटरी कम्युनिटी  सेंटर, निराला नगर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (dist 3120 )रो० सुनील बंसल की वार्षिक विजिट के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने बताया कि 


कार्यक्रम के विशेष आकर्षण - 

१- ठंडी पार्क, रोटरी क्लब मार्ग, निराला नगर में रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा जीर्णोद्धार के पत्थर का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा उदघाटन २- अप्रैल मंथ रोटरी क्लब  में वातावरण को समर्पित है इस अवसर पर ठंडी पार्क में गवर्नर, प्रेसिडेंट व मेंबर्स के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम।  
२- रोटरी क्लब मार्ग के शिलान्यास के पत्थर का रोटरी कम्युनिटी सेंटर में पुनः डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा अनावरण। 
३- रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के सिलाई स्कूल की रोटरी कम्युनिटी सेंटर, निराला नगर में पुनः स्थापना । 
४- रोटरी पब्लिक इमेज के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के कार लोगो का डिस्ट्रीक्ट गवर्नर के कर कमलों द्वारा कार में लगा कर उसको  रिलीज़ कराया गया। 
५- एक गरीब को जीविकोपार्जन के लिए सब्ज़ी का ठेला सब्ज़ी के साथ प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर पीडीजी सी पी अग्रवाल, पीडीजी शैलेंद्र जैन,विनोद तैलाँग, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, संगीता मारवाहा, दीपक मारवाहा, 
प्रवीण मित्तल, वाई के गोयल , नरेश अग्रवाल, अशोक टंडन, अशोक भार्गव, गणेश अग्रवाल, स्तुति, अमिता, निर्मल व श्याम प्रकाश और बहुत मेंबर्स उपस्थित थे।कार्यक्रम के बाद लंच का भी आयोजन किया गया था।