अरशद नागरामी चेयरमैन नगराम फाउंडेशन ने  लखनऊ शहर के तम्माम मुसलमानो से की अपील

Arshad Nagrami Chairman Nagram Foundation appealed to all the Muslims of Lucknow city
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। अस सलाम अलॉय कुम वरयहमतुल्लाहे वा बराकातुहोंमोहत्रम भाई बहेनों खास तौर पर मां जो अपने बच्चो के मुस्तकबिलके लिए हमेशा कुरबानी देती है और फिक्रमंद रहती है क्या आप नहीचाहते हैं कि आप के बच्चो का मुस्तकबिल बेहतर हो यकीनन चहेतीहोगी

, आप बहोत खुशनसीब है की इस बुरे दौर में आप का हाथथामने के लिए वफा अब्बास ने माननीय राजनाथ सिंह के साथ मिलकर अंबर फाउंडेशन संस्था बना कर इन २सालो में कितनी मदत की तालीम से ले कर स्वस्थ और आर्थिक जितना हो सका वफा अब्बास कर रहे है क्या आप की इस तरहा खुले फराग दिली से कभी किसी ने मदद किया? क्या मुस्तकिल आप कि खैयरियत कोई लेता रहा है?

यकीनन जवाब नही ही होगा, अब सवाल ये है की क्या वफा अब्बास को आप से या हुकूमत से कोई लालच है? जवाब मैं दे रहा हू कातांन नही इसकी जमात मैं लेता हू। अब सवाल ये है की हम मुस्तकबिल में अपनी कॉम को कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा पहोचाया जाए और इस मुहिम में माननीय राजनाथ सिंह क्या मदत कर सकते है तो हम सब को यकीन है कि वो अच्छे इंसान है

सबको ले कर चलते है इससारे काम में वफा अब्बास का खुल कर साथ दिया और वादा किया की हमेशा करता रहूंगा इस लिए हमारा एखलाकी फरीज़ा है की अच्छे इंसानों का साथ दिया जाए जो आप का दुख दर्द समझते हो। मुसलमानो तुमने सोचा की तुम्हारे पास अल्लाह के फजल से कितनी बड़ी ताकत है वो है वोट की आप सभी इस बार वफा अब्बास औरराजनाथ जी को अपने फायदे के लिए भरपूर वोट दे जीत का हिस्सा बने। आप किसी पार्टी को वोट नहीं करते है आप अपने हमदर्द को वोट करेगे बहोत शुक्रिया