घायल बच्चों के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही निदेशक तुरंत पहुँच गये,सभी आवश्यक उपचार के लिए निर्देशित किया

As soon as the information about the injured children reaching the hospital was received, the director reached there immediately and directed for all necessary treatment.
 
As soon as the information about the injured children reaching the hospital was received, the director reached there immediately and directed for all necessary treatment.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। सुबह करीब साढ़े सात बजे  राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मातृ एवं शिशु  अस्पताल में चार बच्चे , डायल 112 के सामने CMS स्कूल की वैन के एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पहुचे जिन्हे  तुरन्त कर्मचारियों द्वारा  इमर्जेंसी पहुंचाया गया।


बच्चो  को प्राथमिक उपचार देते हुए पीडियाट्रिक मेडिसिन एवं पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक ओरथोपेडिक्स के डाक्टर्स ने देखकर आवश्यकतानुसार जांचे करायी ,नयूरोसर्जन को भी बुलाया गया तथा रेडियोलोजी विभाग द्वारा एक्सरे / एम आर आई जांच करायी गयीं।
 मुख्यमंत्री के आदेश एवम निर्देशानुसार मौके पर  संजय प्रसाद ,प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश तुरन्त  लोहिया संस्थान पहुंचे एवं बच्चों के उपचार हेतु सभी सरकारी सुविधाओं एवम मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया। यल बच्चों के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही निदेशक भी तुरंत पहुँच गये,सभी आवश्यक उपचार के लिए निर्देशित किया।


मौके पर जिलाधिकारी, लखनऊ भी उपस्थित थे।घायल बच्चो में 2 छात्र कक्षा 10 के छात्र है एवम 2 कक्षा 1 और 2 के हैं,जिनका विवरण निम्न है:सार्थक शुक्ला  16 वर्ष ,आशुतोष गुप्ता  15 वर्ष  न,न्दिनी    9 वर्ष   ,अर्थ       6 वर्ष , इन चार बच्चो मे तीन बच्चो  को जो हल्के चोटिल थे , उनको जांच/ उपचार और  04 घंटे  आबसरवेशन मे रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, एक बच्ची  नन्दिनी  9 वर्ष    का  अल्ट्रासाउंड और MRI  Brain & Cervical spine की जाँच करायी गई है जिसमें सर्वाइकल स्पाइन ठीक है,कोई इंजरी नही है, ब्रेन में छोटा सा ब्लीड है जो खतरनाक नही ,वैसे बच्ची ठीक है।