एक फ़ाल्ट पर 10 घण्टे में भी बिजली बहाल नहीं हो सकी।
यदि नादान महल रोड जेई एसडीओ अपनी जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहे है आज बाधित लाइट को ३-४ घंटे का समय माँगा गया फिर भी शाम 5 बजे तक बिजली बहाल नही पाई।इससे प्रतीत होता है कि विभाग ने जान बूझ कर व्यापारियों को परेशान करने की योजना बनाई है विभाग के द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है छोटी छोटी फ़ॉल्ट पर उच्चाधिकारी के सज्ञान लाने पर ही फ़ॉल्ट सही होती है।
पहले से मेंटिनेश की तय्यारी नहीं की जाती है जिससे बड़ी दिक़्क़त बन जाती है।एक फ़ाल्ट पर 10 घण्टे में भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। यहियागंज के व्यापारी अपनी अपनी दुकान की चाभी बिजली विभाग को सौंप देगा फिर बिजली दे या ना दे बिजली विभाग यदि अपनी रवैया को नहीं बदला तो व्यापार मंडल अपनी दुकान की चाभी नादान महल रोड पर जमा कर आंदोलन करने को मजबूर होगा। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि
गलती MD मध्यांचल की है कि लखनऊ ज़िले में सिर्फ़ एक फ़ॉल्ट लॉकेटर है और शहर का क्षेत्रफल बड़ा है अगर चार जगह शहर में लाइट चली जाये तो एक लोकेटर क्या करेगा शहर की जानता त्रस्त एमडी मध्यांचल और मन्त्री मस्त वाह ।जब लखनऊ का यें हाल है तो बाक़ी प्रदेश में क्या होगा।