जनपद बलरामपुर के विकासखंड गैसड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरपुर कला में बुधवारको समर्पण सामाजिक संस्था द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया गया
जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में सामाजिक संस्था समर्पण के संयोजक कवि सुधांशु सौरभ के प्रयास से मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन व विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव द्वारा दर्जनों गरीब परिवारों को भीषण ठंडक से बचाने के लिए कंबल प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि ने आयोजकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण करना पुनीत कार्य है ।
उन्होंने समर्थ लोगों से अपील किया कि बेसहारा व गरीब लोगों को कंबल अथवा गर्म कपड़े प्रदान कर पुण्य अवश्य अर्जित करें । विशिष्ट अतिथि ने आयोजकों के कार्य की सराहना किया । संयोजक ने बताया कि विगत 8 वर्षों से संस्था द्वारा गरीबों को ठंडक से बचाने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है ।