धूमधाम से मनाया गया बांके बिहारी जी का वार्षिकोत्सव 

Banke Bihari Ji's anniversary was celebrated with great pomp
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में श्री बांके बिहारी जी का प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बिहारी जी के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। 12:00 बिहारी जी का भव्य श्रृंगार पूजन करने के बाद दर्शन के लिए पट खोले गए।

इसके बाद आरती उतारी गई । 56 व्यंजनों से भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने बिहारी जी का पूजन अर्चन वंदन किया। शंख की ध्वनि घंटा घड़ियाल के बीच बिहारी जी का प्रथम पाठ उत्सव में भक्त झूमते रहे भजन कीर्तन के माध्यम से बिहारी जी का गुणगान किया गया बिहारी जी के भक्तों के द्वारा ले गए विभिन्न व्यंजनों का भी भोग लगाया गया।

विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक भजन प्रस्तुत किए गए इसके अलावा राधा कृष्ण की झांकी वह नृत्य गीत आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रृंगार पूजन में अखिलेश सिंह सप्तनीक के अलावा मुकुल सिंह आशा ,मुकेश सिंह, सुभाष वशिष्ठ, शिल्पी गुप्ता , लक्ष्मी देवी,अंकिता सिंह, कविता गुप्ता , भूमिका सिंह , विनीता पांडे आदि शामिल रहे।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ,नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, अनिल सिंह वीरू, गंगेश पाठक ,संदीप अवस्थी, अखिल सिंह चंदेल, डॉक्टर अंकित त्रिवेदी अनुज सिंह आशा, सुजीत सिंह, सौरभ सिंह गौर, विपिन सिंह, आशीष सिंह सोलंकी, अनुभव सिंह, मुदित बाजपेई, श्रीरिश शर्मा ,अजीत उपाध्याय , रईस सिंह, आदित्य सिंह, आकाश सिंह, प्रशांत मिश्रा, अनुपेम्द्र जी, रुद्र सिंह, कपिल मोहन, अजय सिंह, पवन सिंह, आयुष सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।