बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित हुई  बी०एड० प्रवेश परीक्षा
 

B.Ed entrance exam held in Bundelkhand University
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया।  बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने राज्य स्तरीय संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष, परीक्षा में प्रदेश के 51 जिलों से 223384 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 102016 महिलाएं, 121367 पुरुष और 1 ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थी शामिल थे।

प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान एवं भाषा की परीक्षा में लगभग 90% अभ्यर्थी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अभिरूचि परीक्षण एवं विषय योग्यता की परीक्षा भी इसी प्रतिशत के साथ संपन्न हुई। दोनों पालियों की परीक्षाएं शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईं।

विश्वविद्यालय ने आधुनिक सर्विलांस सिस्टम ICCC का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की। इसके अलावा, Artificial Intelligence और Real Time Biometric Attendance System के माध्यम से अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

परीक्षा के दौरान, प्रयागराज और आगरा में कुल 22 अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध पाई गई, जिनमें से दो के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई। शेष अभ्यर्थियों की जांच के बाद उन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय और उनकी टीम ने निरन्तर मॉनीटरिंग करते हुए परीक्षा को सफल बनाया।