एकेटीयू में बड़े मंगल पर हुआ भंडारा

Bhandara held on Bade Mangal in AKTU
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बड़े मंगलवार पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया। कुलसचिव रीना सिंह ने भी प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


एकेटीयू में मौखिक परीक्षा शुरू

डॉ0 एपीजे अब्दुुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एमटेक पाठ्यक्रम के सत्र 2023-24 की मौखिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी। पहले दिन एमटेक के सिविल, इलेक्ट्रिकल, बायोटेक्नोलॉजी और रिमोट सेंसिंग के 24 छात्रों में से 22 ने मौखिक परीक्षा दी। एमटेक और एमफार्म की मौखिक परीक्षा 21 जून तक चलेगी।


राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए करना होगा पंजीकरण

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए पंजीकरण करने को कहा है। पंजीकरण के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र 20 जून तक भरे जाएंगे।

एकेटीयू के इनोवेशन हब में हुआ एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब में मंगलवार को वर्चुअल ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स और इनक्यूबेशन सेंटरों के बीच सहयोगात्मक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जय प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित किए गये इस वर्चुअल सत्र में एचडीएफसी बैंक के शीर्ष अधिकारी ने एचडीएफसी बैंक की स्टार्टअप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में जानकारी साझा की । वक्ताओं में अनुज राज, जोनल हेड, एचडीएफसी, आशीष अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एचडीएफसी और अभिनव मयाराम, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, एचडीएफसी शामिल थे। इन्होंने स्टार्टअप्स को एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम के तहत मिलने वाले फंडिंग, मेंटरशिप और संसाधनों के बारे में जानकारी साझा की ।

एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना और उभरते उद्यमियों को वित्तीय समर्थन, मार्गदर्शन और संसाधनों की उपलब्धता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टार्टअप्स को एचडीएफसी बैंक के व्यापक नेटवर्क और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को अगले स्तर तक ले जा सकेंगे।कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। अनुज राज, आशीष अग्रवाल और अभिनव मयाराम ने  स्टार्टअप इकोसिस्टम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला  और प्रतिभागियों के सवालों का जवाब दिया।एसो0 डीन, इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा, द्वारा इस सत्र में इनोवेशन हब द्वारा इन्क्युबेटर एवं स्टार्टअप के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। इस सत्र में डीन, इनोवेशन प्रो0 बी एन मिश्र, हेड इनोवेशन हब महीप सिंह, एवं वंदना शर्मा, मैनेजर इनोवेशन हब मोजूद रहे।