सैनी कावड़ सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन
Organizing a feast by Saini Kavad Seva Samiti
Jul 31, 2024, 12:44 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। रुड़की में सैनी कावड़ सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव भक्तों की सेवा हेतु भंडारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ इसमें मुख्य यजमान सतीश सैनी, अजय सैनी, मदन सैनी, श्रीकांत सैनी, राजेंद्र सैनी, आलोक राज सैनी तथा आयुष्य सैनी थे।
यह आयोजन प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे से प्रारंभ होकर रात के 11:00 तक निरंतर शिव भक्तों की सेवा में चलता रहेगा। इस भंडारे में प्रमुख रूप से अमित सैनी, वेद प्रकाश सैनी, आदेश सैनी, देशबंधु सैनी, संदीप सैनी तथा सतीश सैनी आदि श्रद्धालुओं ने प्रमुख रूप से भूमिका निभाई। इस भंडारे का समापन 2 अगस्त को राधा बैंकट हॉल न्यू आदर्श नगर में संपन्न होगा।