धूमधाम से निकली भरत मिलाप शोभायात्रा, दर्शक दिखे भावविभोर 

Bharat Milap procession started with great pomp, spectators looked emotional
 

हरदोई(अंबरीश कुमार सक्सेना) श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक, शाहाबाद के तत्वावधान में आयोजित भरत मिलाप के नाट्य अभिनय में चौदह वर्ष बाद भाई राम व भरत के परस्पर मिलन को देख दर्शकों की आँखें भाव विह्वल हो उठी। इस मौके पर राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। भरत मिलाप (शोभायात्रा) दीदार को सड़कों पर आधी‌ रात तक दर्शनार्थियों को भारी भीड बनी रही। 

 क़स्बे की ऐतिहासिक भरत मिलाप (शोभायात्रा) का शुभारंभ नगर पालिका के समक्ष से मेला संरक्षक डाक्टर मुरारी लाल गुप्ता, संजय मिश्रा द्वारा आरती पूजन के बाद किया गया। दर्जनों मनभावन झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्गों से होती हुई मोहल्ला चौक स्थित सिद्ध भोले बाबा मंदिर सन्निकट पहुँची जहाँ पर प्रभु श्री राम का अपने प्रिय भाई भरत से मिलाप होता हैं, भाईयों के मिलन को देख श्रद्धालुओं के नयन सजल हो गये। भरत मिलाप कार्यक्रम के आयोजक ओमर वैश्य समाज के गणमान्यों ने मेला कमेटी का आभार जताया। शोभायात्रा पुनः बैंक आफ इंडिया से डाकखाना, बाला जी मंदिर होते सरदार गंज पुलिस चौकी पहुंची जहाँ पर इस वर्ष की‌ शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में कृष्ण राधा नृत्य आकर्षक का केन्द्र रहा तो वही पर्यावरण रक्षा हेतु एक पेड़ दस पुत्र के समान झांकी की चहुओर सराहना हुई। शोभायात्रा का जगह जगह नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभु श्रीराम के जयकारों से शाहाबाद नगर राममय हो गया है।

शोभायात्रा व भरत मिलाप में कोई अवरोध न उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। उपजिलाधिकारी शाहाबाद सुश्री दीक्षा जोशी, सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा, कोतवाल निर्भय कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर शिव गोपाल अपने लाव लश्कर के साथ समापन तक मौजूद रहे, पुलिस प्रशासन की व्यापक व्यवस्था पर मेला कमेटी ने मंच से आभार व्यक्त किया। कमेटी के संस्थापक राजेश बाबू वर्मा, सरंक्षक विनोद प्रकाश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, डाॅ० मुरारी लाल गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, मेलाध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता, महामंत्री वासू वर्मा, मेला निरीक्षक ज्ञानेन्द्र अवस्थी धीरू, राजीव गुप्ता आदि ने कहा कि प्रभु श्रीराम भरत का मिलाप कार्यक्रम आपसी भाईचारे के प्रेम को दर्शाता है, सबको आपस में मिलजुल कर मैत्रीपूर्ण तरीके से रहना चाहिए। मंच संचालन अम्बरीश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश गुप्ता, अभय सिंह, सत्यवीर शुक्ला, देवेश अवस्थी, राकेश गुप्ता मंगू, अनमोल गुप्ता, योगेश गुप्ता भईयन, रामचन्द्र गुप्ता गुड्डू, भोले त्रिवेदी, मनीष शर्मा, विशाल गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, रमेश सैनी, राहुल श्रीवास्तव, रमाकांत मौर्या, मनीष रस्तोगी, प्रांजुल गुप्ता, राजन राठौर, विजय राठौर, राजेन्द्र बाबा, दिलीप गुप्ता, कुन्नी अरोड़ा, मंगल मिश्रा, रिषभ रस्तोगी, अभिजित गुप्ता, आलोक गुप्ता, पुष्कर कसेरा आदि सहित बड़ी संख्या में मेला पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।