पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि भाजपाइयों ने साझा की स्मृतियां
 

BJP members shared memories on the death anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee
 
BJP members shared memories on the death anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने अटल बिहारी वाजपेई के वक्तव्य को उद्धरित करते हुए कहा कि 
"आदमी की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती, उसके मन से होती है. मन की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है."
उन्होंने कहा की अटल जी से प्रेरणा लेकर हम सबको सत्ता की जगह सेवा का ध्येय रखना चाहिए। राजनीति में सत्ता और पद की लालसा रख कर आने वालों के लिए यह समझना बहुत जरूरी है की विचारधारा, सेवा और समर्पण के बिना राजनीति खोकली साबित होगी। सेवा का ध्येय रखकर आगे बढ़ी सत्ता और पद अपने आप आयेंगे।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी। अटल जी का व्यक्तित्व सरिता के समान था जो हम सबकी स्मृतियों में निरंतर प्रवाहित रहेगा । गोष्ठी में काव्यांजलि का आयोजन हुआ जिसमें सुशील चंद्र वर्मा, राजेश बाबू अवस्थी, आशुतोष दुवेदी ने अटल जी की स्मृति में कविताओं के माध्यम से उनके विराट व्यक्तिव पर प्रकाश डाला।

गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व का मापदंड हर क्षेत्र मे चाहे राजनीति हो, चाहे साहित्य हो प्रवीण रहा है। अटल जी ने विपक्ष के साथ सत्ता में राजनीति के उच्च आयाम स्थापित किए। जिसमें पक्ष से लेकर सत्ता के विचारों को शामिल किया। आज  दुख होता है जब लोकतंत्र के मंदिर में मौजूदा विपक्ष को देखता हूं जिनके विचारों का दोहन हो चुका है और सिर्फ शोर शराबा कर देश की संसद का अमूल्य समय नष्ट करते है।

गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2 सीटों से सफर की शुरुआत हुई और आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। यह सब अटल जी के कार्यों का ही फल है आज भाजपा का एनडीए गठबंधन केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाकर जनता की सेवा में समर्पित है।गोष्ठी को क्रय विक्रय संघ अध्यक्ष सुशील अवस्थी ने भी संबोधित किया

संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संदीप सिंह ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, संजय सिंह, सिद्ध प्रताप मौर्य, विनोद राठौर, जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल लोहिया, जिला मंत्री अविनाश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया, सत्यम शुक्ल, आईटी संयोजक सौरभ सिंह, अविनाश मिश्र,  जिला कार्यसमिति सदस्य पारुल दीक्षित, विपिन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिंह, कार्यक्रम सह संयोजक परिषा तिवारी, जिला महिला मोर्चा महामंत्री रीना गुप्ता,  किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्व राज चौहान, एनजीओ संयोजक मुकुल सिंह, कीर्ति सिंह, सुहाना जैन आदि मौजूद रहे।