थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को मय चोरी के 01 अदद मोटरसाइकिल के किया गया गिरफ्तार

BKT police station team arrested 01 clever thief along with 01 stolen motorcycle
 
BKT police station team arrested 01 clever thief along with 01 stolen motorcycle
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना बी0के0टी0 जनपद लखनऊ के नेतृत्व में मु0अ0सं0 236/2024 धारा 303 (2) / 317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 अभियुक्त मय चोरी गई मोटरसाईकिल संख्या UP32LL5398 पैशन प्रो रंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 18.08.2024 को वादी मकुदमा  शिकोहखान पुत्र सोहेल खान निवासी प्रियदर्शनी कालोनी Sec D Sitapur road लखनऊ द्वारा अपनी मोटरसाइकिल UP32LL5398 Passion Pro रंग काला से क्रिकेट आकदमी आफ पठान चन्द्रिका देवी रोड सुबह करीब 7 बजे दिनांक 14- 8-2024 को गेट से किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 236/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।

विवेचना के क्रम में आज दिनांक 19.08.2024 को थाना बीकेटी पुलिस टीम तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वाहन व शांति व्यवस्था इयूटी में एजीआई स्कूल के पास मामूर थे कि मुखबिर द्वारा उपस्थित आकर सूचना दिया कि आपके मुकदमे से संबंधित मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति लेकर सीतापुर रोड से चन्द्रिका देवी रोड की तरफ आ रहा है।

मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान हरदौरपुर मोड़ थाना बीकेटी जनपद लखनऊ से अभियुक्त दीपांशु रावत पुत्र रवीन्द्र रावत निवासी ग्राम गांगन पोस्टमल थान माल जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष मय मुकदमे में चोरी गई मोटर साईकिल UP32LL5398, इंजन नं HAIOACK4L05987 व चेसिस नं MBLHAIWO14K4L04052 के समय 07.55 बजे, जुर्म धारा 303 (2)/ 317 (2) बीएनएस से अवगत कराते हुए हिरासत/कब्जा पुलिस लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।