अध्यक्ष गोपाल दीक्षित  ने सभी व्यापारियों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि जिलाधिकारी की बैठक में यह सभी विन्दुओं को रखा जायेगा

Chairman Gopal Dixit listened carefully to the problems of all the traders and said that all these points will be put forward in the meeting of the District Magistrate.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। शिवाजी मार्ग व्यापार मण्डल की वार्षिक सम्मेलन होटल ज्ीम ब्ंें ऐशबाग लखनऊ में अध्यक्ष गोपाल दीक्षित  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्मेलन में लखनऊ व्यापार मण्डल से वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा  को अंग वस्त्र में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
    सम्मेलन में आये हुए सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और सभी सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं से सदन को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से शिवाजी मार्ग पर पूर्व से निर्मिम शुलभ शौचालय तोड़ दिया गया जिसपर चर्चा हुए जीएसटी की आ रहीं नोटिस को लेकर चर्चा की गयी।
    महामंत्री अतुल त्रिपाठी ने बताया कि शिवाजी मार्ग की कमेटी जो कि आज 5वर्ष पूरे कर लिए है जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मण्डल की अहम भूमिका रहीं जिसमें शिवाजी मार्ग के व्यापारियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा जिसके लिए अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र  को कोटि-कोटि बधाई दी।
बीते पांच वर्ष में व्यापार मण्डल के द्वारा किये गये कार्यो पर भी चर्चा की गयी जिसमें उपस्थिति सभी व्यापारियों ने शिवाजीमार्ग की पूरी टीम को बधाई दी धन्यवाद कहा कि पूरी टीम 24 घंटे व्यापारियों के लिए खड़े रहने वाले पदाधिकारी है। रात के चाहे 12 बजे व्यापारी की अवश्यकता पड़ी है तो व्यापार मण्डल व्यापारी के साथ खड़ा रहा है। 
    अध्यक्ष गोपाल दीक्षित  ने सभी व्यापारियों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि जिलाधिकारी की बैठक में यह सभी विन्दुओं को रखा जायेगा। आपकी समस्या का निदान कराने की कोशिश करूंगा।
    बैठक में मुख्य रूप से गोपाल दीक्षित, अतुल त्रिपाठी, अभिनव गुप्ता , समीर जायसवाल, मनमोहन सक्सेना, अशोक कुमार अग्रवाल, अजीत तिवारी,  कृष्णकुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, मोहन लाल अरोरा अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।