छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर सोमवार को करेंगे हुनर समर कैंप का शुभारंभ 

Cantonment Board Chief Executive Officer Abhishek Rathore will inaugurate Hunar Summer Camp on Monday.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। छावनी परिषद लखनऊ अपने स्कूली बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक " समर कैंप हुनर" का शुभारंभ करने जा रहा है l इसका उद्घाटन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर  दिनांक 27 मई 2024 (दिन सोमवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे करेंगे l
"हुनर समर कैंप" का उद्घाटन तोपखाना बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय आरए बाजार (तोपखाना बाजार) में होगा l इसी विद्यालय में  दिनांक 27 मई से लेकर दिनांक 10 जून 2024 तक स्कूली बच्चों को अभिनय, नृत्य, गायन व कला की विधाओं से परिचित कराते हुए उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाएगा l "हुनर समर कैंप" में विभिन्न कलाओं के विशेषज्ञों व स्कूली शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को उक्त विधाएं सिखाई जाएंगीl