कैंसर पीड़ित बच्चों को मिलेगा एक महीने का पौष्टिक आहार
 

Children suffering from cancer will get nutritious food for one month
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। द हेज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) ने दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में 'कॉफी फॉर अ कॉज' अभियान सफलतापूर्वक शुरू किया। इस अभियान का लक्ष्य किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ में कैंसर से जूझते बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना है।

इस विशेष अवसर पर, टीएचएफ़ के सभी आउटलेट्स से कॉफी की बिक्री की संपूर्ण राशि सीधे इस नेक कार्य में दान की गई। यह धनराशि ईश्वर फाउंडेशन को दान की गई। ईश्वर फ़ाउंडेशन इन बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन व्यवस्था करने में मदद करेगा, जिससे वे इलाज के दौरान जरूरी पोषण प्राप्त कर सकेंगे।

द हेज़लनट फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ, श्री अंकित साहनी ने कहा, “ इस अविश्वसनीय समर्थन के लिए हम टीएचएफ़ के सभी ग्राहकों का दिल से धन्यवाद देते हैं। हमारे यहाँ से उन्होंने एक भी कप कॉफी ली है तो उन्होंने एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो कैंसर से लड़ते बच्चों को जरूरी पोषण प्रदान कर रहा है।”

द हेज़लनट फैक्ट्री उन सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इस अभियान में भाग लिया, जिससे जरूरतमंद बच्चों के लिए यह सफल और संभव हो पाया।