मण्डल मे स्वच्छता पखवाड़ा का संचालन
 

Operation of cleanliness fortnight in the division
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यालय, कालोनी एवं परिसर मे स्वच्छता अभियान" का आयोजन । इस अभियान के दौरान कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों और परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके।


इस अभियान के अंतर्गत मण्डल के लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयाग जं., सुल्तानपुर, शाहगंज, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव , माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं., स्टेशनों  पर साफ़-सफाई एवं स्वच्छता कार्य को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया I इसके अतिरिक्त स्वच्छता के मानकों में उत्तरोत्तर विकास हेतु इस अभियान को समस्त आवासीय परिसरों ,कॉलोनियों ,प्रतीक्षालय ,विश्रामालय ,विश्राम गृहों ,रनिंग रूम,वृक्षों के उचित रखरखाव ,वृक्षारोपण ,परिसरों के सौन्दर्यीकरण सहित कूड़े-कचरे के विरुद्ध भी संचालित किया गया साथ ही सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, सड़कों, और नालियों की सफाई की गई, और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया।


स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी जंक्शन पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री अर्पित गुप्ता ने परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली का घनिष्ठ संबंध है, और ये दोनों हमारे समाज और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने उपस्थित रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें और पौधे लगाने के प्रति जागरूकता फैलाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और स्टेशन परिसर को स्वच्छ और हरित बनाने में सहयोग दिया।


मंडल रेल प्रबंधक , उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री  एस. एम. शर्मा  ने  कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है और इसे निरंतर बनाए रखना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से भी उन्होंने अपील की कि वे स्वच्छता के इस प्रयास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रेलवे परिसरों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।