क्राइम/ सर्विलांस टीम (डी०सी० पी० उत्तरी) एवं थाना गुडंबा की संयुक्त पुलिस टीम ने पांच नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
|अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विकास कुमार जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव व क्राइम सर्विलांस टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से डकैती में लूटे गये जेवरात, एंव घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एक अदद कार व एक मोटर साइकिल तथा दो अदद देशी तमंचा नाजायज व कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर कहा कि
दिनांक 23/24.04.2024 की मध्य रात्रि में ग्राम पैकरामऊ में जयपुरिया स्कूल के पास वादी मुकदमा के घर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में छत के रास्ते से प्रवेश कर देशी तमंचा दिखाकर वादी मुकदमा व उनके परिवार वालो से जेवरात, मोबाइल आदि सामान ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी मुकदमा द्वारा दि० 24.04.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुये सर्विलांस टीम व स्थानीय मुखबिर की मदद सेमुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की सुरागरसी पतारसी के क्रम में आज दिनांक 01.05.2024को सर्विलांस क्राइम टीम उत्तरी लखनऊ तथा थाना गुडम्बा की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से सम्बन्धित लूट किये हुए जेवर तथा घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर कार व एक मोटर साइकिल एंव अवैध देशी तमंचा 02 अदद व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
जिनसे कड़ाई से पूछताछ करते हुए उनका नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम (1) युसुफ खान उर्फ मोहम्मद आलम पुत्र लियाकत अली हाल पता अन्ना मार्केट निकट डिडौली मन्दिर क्षेत्र केशव नगर थाना मड़ियांव लखनऊ मूल पता बिहुरी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी उम्र करीब 24 वर्ष, (2) कौशल कुमार सिंह पुत्र राज पाल सिंह उर्फ बबलू निवासी हाल पता प्रीती नगर अन्ना मार्केट थाना मड़ियांव लखनऊ मूल पता ग्राम हाजीपुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष, (3) नुरूल पुत्र शाहीद अली उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम पैकरामऊ बाग वाली मस्जीद के पास थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, (4) सैफ पुत्र मकबूल निवासी सूहीपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष, (5) हलीम पुत्र मो० शरीफ सुहीपुर थाना घुंघटेर बाराबंकी हाल पता पैकरामऊ ताल के पास थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष बताये जिनसे घटना के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछकरने पर अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर उक्त घटना कारित किये जाने की बात स्वीकार किये तथा अभियुक्तगण के जामा तलाशी से अभियुक्त युसुफ खान उर्फ मोहम्मद आलम व नुरूल उपरोक्त के पास से एक-एक अदद देशी नाजायज तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इसका प्रयोग लोगो को डराने धमकाने के लिए व इस घटना को इसी तमंचे के बल पर कारित किये है। अभियुक्तगण को उनके द्वारा कारित अपराध से अवगत कराते हुए समय 02.35 बजे बेहटा किसानपथ अंडर पास के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा अभियुक्तगण युसुफ खान उर्फ मोहम्मद आलम व नुरूल उपरोक्त के विरुद्ध 3/25 का अभियोग थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।पूछताछ विवरण एंव अभियुक्तगण के अपराध का तरीका बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने कहा कि अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोगो का संपत्ति सम्बन्धी अपराध करने का एक सक्रीय गिरोह है जिसका सरगना
युसुफ खान उर्फ मोहम्मद आलम है उसका सहायक कौशल कुमार सिंह है हम सभी लोग मूल रूप से बाराबंकी व बाराबंकी से सटे गांव पैकरामऊ थाना गुडम्बा लखनऊ के निवासी है जिसके कारण हमारा आपस में मिलना जुलना भी है गैंग लीडर के निर्देशानुसार सैफ व नुरूल तथा हलीम तीनो बरामद मोटर साइकिल पर सवार होकर लखनऊ क्षेत्र के आउटर में बने एकान्त के मकानो की रेकी कर घटना हेतु चिन्हित करते है फिर हम सभी लोग मौके पर आक घटना को अंजाम देते है। घटना के समय सैफ नुरूल व हलीम क्योंकि उचे मकानो पर मानव सिढ़ी बनाकर चढ़ने के एक्सपर्ट है चढ़ जाते है अन्दर प्रवेश कर तमंचे से धमकाकर जेवरात व नकदी लूट लेते है बाहर गेट पर गैंग लीडर तमंचे के साथ मौजूद रहता है जो हम लोगो को सेफ
करता है तथा यह निर्देश देता है कि यदि कोई असहज स्थिति बनेगी तो छोटी सिटी बजाउंगा उसी सिटी पर हम सभी को पास में खड़ी गाड़ी कार को घटना स्थल से नजदीक कौशल स्टेयरिंग पर एलर्ट स्थिति में मौजूद रहता है तथा मोटर साइकिल को भूपेन्द्र जो भागा हुआ है वह मौजूद गाड़ियों पर सवार होकर फरार हो जाते है। इसी क्रम में घटना वाले दिन दिनांक 23/24.04.2024 की रात्रि में घटना वाले दिन घटना स्थल पर गेट पर तमंचा लेकर गैंग लीडर लीड कर रहा था तथा सैफ, नरूल व हलीम तीनो अन्दर घुसकर संपत्ति निकाल रहे थे फिर घटना को अंजाम देने के बाद हम लोग मेन गेट का ताला खोलकर बाहर खड़ी गाड़ियों में बैठकर रसूलपुर जंगल के रास्ते से छठा मील की तरफ भाग गये थे। घटना में प्रयुक्त कार भूपेन्द्र की है जो मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया था जिसका वह अलग से भाड़ा लेता है मोटर साइकिल सैफ की है उसका भ खर्चा गैंगलीडर ही देता है। बरामद जेवरात व बैग तथा आधार कार्ड मिले थे जिसे हम लोग बेचने हेतु अपने पास रखे थे कि पकड़े गये।