हरी साड़ियों में श्रृंगार की महिलाओं द्वारा नृत्य,गायन,वादन का आयोजन  किया गया
 

Dance, singing and playing of musical instruments were organised by women dressed in green saris
 
gg
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। संस्था सुमन फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सिंह द्वारा हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन राजाजीपुरम में किया गया आयोजन अरोरा रेस्टोरेंट राजाजीपुरम में किया गया,


कार्यक्रम में हरी साड़ियों में श्रृंगार की महिलाओं द्वारा नृत्य,गायन,वादन का आयोजन भी किया गया। महिलाओं ने हरियाली तीज के इस उत्सव में,कजरी,फगुआ,अवधी वा लोकगीतों पर लोक नृत्य, गायन के साथ खूब एंजॉय किया। जिसमें नृत्य एवम गायन में दिव्या

शर्मा,पूनम वर्मा,सरोज,सविता पांडे, नीलम,सुधा,उषा,रितु सिंह,सीमा सिंह,मंजू सिंह,बिमला,शालिनी,राधा पूजा,दिव्या,सरला,पूनम,किरण,लता रस्तोगी,गीतांजलि ने प्रस्तुति दीकार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुंजन वर्मा,मीनाक्षी खनेजा,उमा सिंह एवम विशिष्ट अतिथि पूनम सिंह, सरुपा तिवारी आदि उपस्थित रहीकार्यक्रम का कुशल आयोजन/संयोजन सुमन सिंह द्वारा एवम कार्यक्रम संचालन पूनम सिंह द्वारा किया गया।