संविदा कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश व्यापी सत्याग्रह का निर्णय
बैठक में भूपेंद्र सिंह तोमर, मोहम्मद काशिफ, राम भूल सैनी, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, दिनेश सिंह भोले, योगेश सिरोही, भोला सिंह कुशवाहा, पुनीत राय, सुंदरलाल, रजनीश शर्मा उर्फ बबलू, शिवकुमार, सत्येंद्र कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि अनुबंध और श्रम कानूनों के विरुद्ध संविदा कर्मियों से कार्य लिये जाने की कार्यवाही विद्युत वितरण निगमों मे निरंतर बढ़ रही है ।उन्होंने बताया कि काम के बोझ से दबे संविदा कर्मियों की जानबूझकर छँटनी करके संख्या लगातार घटाई जा रही है और उनसे 14 से 16 घंटे तक कार्य कराए जाने की सूचनाएं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मिल रही हैं, जिससे कर्मचारियों में तीव्र असंतोष है। यह स्थिति किसी भी समय बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है।महासंघ ने सभी संगठनों और संविदा कर्मियों से अपील की है कि वे इस सत्याग्रह में भारी संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएं।