संविदा कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश व्यापी सत्याग्रह का निर्णय 

Decision to hold a state-wide Satyagraha against the harassment of contract workers
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के अध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता आर.एस. राय की अध्यक्षता में महासंघ कार्यालय हमबरा अपार्टमेंट, श्याम चौराहा, नरही, लखनऊ में आयोजित एक बैठक में असिस्टेंट बिलिंग, राजस्व वसूली आदि कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा न होने की आड़ में दोषी ठहराकर संविदा कर्मियों का उत्पीड़न किए जाने की नियत से स्थानांतरण और छंटनी के विरोध में प्रदेश के हर जिले में 19 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालयों पर सत्याग्रह किए जाने का निर्णय लिया गया है।  


   
 बैठक में भूपेंद्र सिंह तोमर, मोहम्मद काशिफ, राम भूल सैनी, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, दिनेश सिंह भोले, योगेश सिरोही, भोला सिंह कुशवाहा, पुनीत राय, सुंदरलाल, रजनीश शर्मा उर्फ बबलू, शिवकुमार, सत्येंद्र कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

 मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि अनुबंध और श्रम कानूनों के विरुद्ध संविदा कर्मियों से कार्य लिये जाने की कार्यवाही विद्युत वितरण निगमों मे निरंतर बढ़ रही है ।उन्होंने बताया कि काम के बोझ से दबे संविदा कर्मियों की जानबूझकर छँटनी करके संख्या लगातार घटाई जा रही है और उनसे 14 से 16 घंटे तक कार्य कराए जाने की सूचनाएं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मिल रही हैं, जिससे कर्मचारियों में तीव्र असंतोष है। यह स्थिति किसी भी समय बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है।महासंघ ने सभी संगठनों और संविदा कर्मियों से अपील की है कि वे इस सत्याग्रह में भारी संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएं।