पुलिस महानिदेशक उ०प्र० की राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तमिलनाडु (सेवानिवृत्त आई०पी०एस०) से शिष्टाचार भेंट

Courtesy visit of Director General of Police, Uttar Pradesh to State Chief Information Commissioner, Tamil Nadu (Retired IPS)
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० से आज दिनांकः 11.11.2024 को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में मो० शकील अख्तर, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तमिलनाडु (सेवानिवृत्त आई०पी०एस०) द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा मुलाकात के दौरान प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

मो० शकील अख्तर तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के सेवानिवृत्ति आईपीएस अधिकारी हैं तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदो पर कार्यरत रहे है। मो० शकील अख्तर को वीरता एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। सेवानिवृत्त होने के उपरान्त वर्तमान में तमिलनाडु राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।