पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता

Interview with Trainee IAS Officers of Director General of Police, Uttar Pradesh
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक उ०प्र० से आज दिनांक 14.05.2024 को पुलिस मुख्यालय में उ०प्र० संवर्ग (2022 बैच) के 14 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी।

उक्त प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली से भिज्ञ होने एवं डीब्रीफिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय में भेंटवार्ता, भ्रमण/प्रशिक्षण हेतु आगमन किये।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित विभिन्न इकाईयों यथा कानून व्यवस्था, प्रशिक्षण निदेशालय, सोशल मीडिया सेंटर तथा यूपी-112 मुख्यालय एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन / 1090, उ०प्र० लखनऊ में भ्रमण कर वरिष्ठ अधिकारियों व स्टाफ के साथ पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप प्रतिभाग किया गया।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा भेंटवार्ता के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एवं अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।