पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून-व्यवस्था, आगामी त्यौहारों एवं यातायात प्रबन्धन आदि के सम्बन्ध में की गयी गूगल मीट

Google meet conducted by Director General of Police, Uttar Pradesh regarding crime control, law and order, upcoming festivals and traffic management etc.
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार लखनऊ में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उ०प्र० के साथ अपराध नियन्त्रण, कानून-व्यवस्था, आगामी त्यौहारों एवं यातायात प्रबन्धन आदि के सम्बन्ध में गूगल मीट की गयी।

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा गूगल मीट के दौरान मुख्यतः निम्नांकित बिन्दुओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये :-

* आगामी त्यौहारों यथा मोहर्रम / कावड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत पीस कमेटी, शान्ति समितियों की गोष्ठी कर ली जाये, डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सकिय सहयोग लिया जाये तथा धर्मगुरूओं, कार्यकम/जलूस के आयोजको, सभ्रान्त नागरिकों से निरन्तर संवाद बनाये रखा जाये।

* थाने पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर को अध्यावधिक करते हुए पूर्व वर्षों के प्रवृष्टियों का अवलोकन कर संवेदनशील स्थानो को चिन्हित कर लिया जाये तथा राजपत्रित अधिकारियों द्वारा ऐसे सभी स्थालो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा किसी नयी परम्परा की अनुमति न दी जाये।

* डी० जे० की अनुमति के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत नियमो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
* कावड़ यात्रा को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु पुलिस पिकेट, पुलिस गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग करायी जाये, तथा विभिन्न मुख्य मार्गो के रूट डायवर्जन हेतु पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों का व्यवस्थापन किया जाये, साथ ही साथ आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग की व्यवस्था करायी जाये, जिससे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न होने पाये।

* सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समय से कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखा जाये।

* महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धी अपराधों को अत्यधिक गम्भीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए निर्धारित समयावधि में विवेचनाओ का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये तथा अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाये।

* जनपदो में गठित एण्टी रोमियों स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय रखा जाये, अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु प्रोएक्टिव पुलिसिंग की जाये।

* गोवध / गो-तस्करी की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

* इण्टर स्टेट एवं इण्टर नेशनल बार्डर पर गतिविधियों की निरन्तर निगरानी की जाये तथा बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलो के साथ समन्वय बनाये रखा जाये।

* त्यौहार के दृष्टिगत शाम के समय राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाये।

* 'ऑपरेशन दृष्टि' के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों / चौराहों/तिराहों / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन किया जाये तथा पूर्व में व्यवस्थापित सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड किया जाये।

* आपरेशन कन्विक्शन के तहत पूर्व निर्गत निर्देशो के अनुसार प्रत्येक जनपद गम्भीर प्रवृत्ति के 20-20 अभियोगो को चिन्हित कर मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियोगो में अभियुक्तों को सजा दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

* अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से ओ०आर० कर गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधो की समीक्षा कर विवेचनाओ का निस्तारण कराया जाये साथ ही बीट कर्मचारियों के नियमित रूप से बीट बुक भी चेक किये जाये

* माफियाओं एवं संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

* सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखते हुए मुख्यालय स्थित सोशन मीडिया सेन्टर से समन्वय बनाये रखा जाये तथा सोशल मीडिया पर रिस्पान्स टाइम और अधिक तेज किया जाये। भ्रामक/आपत्ति जनक पोस्ट, अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये अफवाहों का खण्डन कराया जाय एवं वैधानिक कार्यवाही की जाये।