निदेशक, प्राणि उद्यान, लखनऊ अदिति शर्मा को रु0 151800/-  का चेक प्रदान किया
 

Director, Zoological Garden, Lucknow presented a cheque of Rs. 151800/- to Aditi Sharma
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री अवनीश अवस्थी, पूर्व मुख्य सचिव की पोती अहिल्या अवस्थी एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी लोक गायिका द्वारा नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के सिंघ पूंछ बंदर तथा हिमालयन काला भालू का अंगीकरण किया गया। इस अवसर पर श्री अवनीश अवस्थी एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा निदेशक, प्राणि उद्यान, लखनऊ श्रीमती अदिति शर्मा को रु0 151800/-  का चेक प्रदान किया। वर्ष 2021 में श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा हिमालयन काला भालू का अंगीकरण किया गया था।


नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में अंगीकरण योजना वर्ष 1994 में प्रारंभ की गई थी। इस अंगीकरण योजना को प्रारंभ करने का मूल उद्देश्य था कि देश-प्रदेश में कोई भी व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, उद्योगबंधु, सेलिब्रिटी एवं बच्चे इस योजना से जुड़कर वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80जी के अंतर्गत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। 
अंगीकरण योजना के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण, खानपान, उनके व्यवहार के बारे में जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है।

अंगीकरण योजना आम जनमानस में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का शसक्त माध्यम है।श्री अवनीश अवस्थी एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया तथा हिमालयन काला भालू एवं सिंघ पूंछ बंदर के बाड़े पर जाकर उन्हें देखा। वन्य जीवों को देख नन्ही अहिल्या बहुत खुश नजर आयी।

श्री अवनीश अवस्थी एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी ने प्रदेश की सम्मानित जनता से अपील की कि  वन्य जीवों से जुड़ने के लिए प्राणि उद्यान की अंगीकरण योजना का लाभ उठाएं और वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दें।
निदेशक, प्राणि उद्यान ने  श्री अवनीश अवस्थी एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राणि उद्यान, लखनऊ के वन्य जीवों को भविष्य में भी आपका प्यार एवं सहयोग प्राप्त होता रहेगा।