गीता गोष्ठी में वार्षिकोत्सव की तैयारी पर हुई चर्चा

Preparation for annual festival discussed in Geeta seminar
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोण्डा नगर के मालवीय नगर में रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में रविवार को गीता गोष्ठी में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
मंदिर परिसर के हाल में संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में गीता में योगेश्वर श्रीकृष्ण के उपदेशों का समकालीन समाज में उपयोगिता पर चर्चा हुई। वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर कार्यक्रम के संयोजक इं. सुरेश दूबे ने कहा कि 15 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित गीता गोष्ठी के 24वें वार्षिकोत्सव के मुख्य वक्ता हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज होंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी के आध्यात्मिक विचारक राजर्षि गांगेय हंस, युवा चिंतक महिम तिवारी व अयोध्या के योगाचार्य डाॅ. चैतन्य गोष्ठी में प्रवचन करेंगे। गोष्ठी में उत्तम कुमार शुक्ल, रामबहादुर शुक्ल, रामसेवक सिंह, अशोक कुमार जायसवाल व अनिल सिंह शामिल थे।