उत्कृष्ट सामाजिक एवं समाज हित कार्यो के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान

District Magistrate Mangala Prasad Singh received the Excellent Service Award for excellent social and social welfare work
 
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)   जनपद के लिए आज का दिन अत्यन्त गौरवशाली रहा, जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजभवन में मा0 राज्यपाल व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटले के हाथों उत्कृष्ट सेवा सम्मान-2023 प्राप्त किया। मा0 राज्यपाल महोदया ने जिलाधिकारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामंनाए दी तथा उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो एवं समाज हित में दिये गये व्यापक योगदान के लिए उनकी सराहना की।
विदित हो कि यह सम्मान जिलाधिकारी को पूर्व में ही दिया जाना था, लेकिन जनपद में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उन्होने जनपद छोड़ना उचित नहीं समझा तथा राज्यपाल महोदया से बाद में समय देने का अनुरोध किया था। मा0 राज्पाल महोदया ने स्थिति को देखते हुए उनके अनुरोध को स्वीकार किया तथा उसी सम्मान को आज जिलाधिकारी ने उनके हाथों से प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें आमजन की सेवा करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगा।