स्वदेशी जागरण मंच के जिला कार्यालय का हुआ उदघाटन
तत्पश्चात स्वावलंबन से प्रेरित होकर युवा उधमी राहुल अग्रवाल व श्रवण बंसल के एक स्टार्टअप केशव नीर के नाम से वाटर एवं बॉटलिंग प्लांट का भी उद्धघाटन किया गया तत्पश्चात आज ही केशव ग्रीन सिटी में एक स्वावलंबन केंद्र का भी उद्धघाटन किया गया जिला मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया |
कि इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को युवाओं तक पहुचा कर एक सेतु का काम करते ह उन्हें आत्म निर्भर बनाना है जिससे युवा स्वावलंबी बन कर अन्य लोगो को रोजगार प्रदान करे व देश की जी०डी०पी० बढ़ाने में सहयोग करे इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार जी द्वारा स्वावलंबन व स्वदेशी चीजो को अपनाने के लिए बताते हुए कहा की रतन टाटा घनश्याम दास बिरला एवं धीरू भाई अम्बानी इसके उदाहरण है
उन्होंने भी सैकड़ों युवाओं को रोजगार प्रदान किया व कर रहे है जिला संयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया की युवाओ को प्रेरित कर व स्वावलंबी बना कर सीतापुर जिले का नाम देश के पटल पर जाना जाए इसके पशचात मुख्य संरक्षक अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि सभी की सहभागिता से वॉलिंटियर्स बनाने में सीतापुर अवध प्रान्त में एक नंबर पर रहा ! उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य रूप से अग्रवाल सभा के संरक्षक प्रह्लाद राय अग्रवाल का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त हुआ !
कार्यालयों के उदघाटन के अवसर पर प्रान्त समन्वयक अमित सिंह,जिला समन्वयक अमित बरनवाल,अविनेन्द्र विक्रम सेवा भारती प्रमुख,गरिमा श्रीवास्तव,अभिषेक कुमार, विजय गुलाटी,राजीव श्रीवास्तव, किशन सिंह,रामकुमार,अरुण चड्ढा, मात्र शक्ति से जिला संयोजक महिला बबिता गुप्ता, मनिला शुक्ल,ममता खेतान,मोनिका आनंद,कंचन प्रभा पांडेय मोहित शुक्ल, रवि शुक्ल,अनूप विश्वकर्मा, सत्यम, सहित तमाम आम नागरिक गण उपस्तिथ थे!!